सैंटा का सच जानने के लिए बच्चे ने चली चाल, परेशान मां ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद!

एक महिला ने ट्विटर पर अनोखी ही परेशानी साझा की है. उसने कहा मैं अपने 9 साल के बच्चे से उसकी क्रिसमस विश लिस्ट लिखने को कह रही थी और वो बार- बार मना कर रहा था. दरअसल वह सैंटा का पता लगाने के लिए एक एक्सपेरिमेंट कर रहा है.

Advertisement
सैंटा का सबूत ढूंढने लगा बच्चा (फोटो- Getty Images) सैंटा का सबूत ढूंढने लगा बच्चा (फोटो- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

क्रिसमस नजदीक है और छोटे बच्चे सांता क्लॉज के ढेर सारे तोहफे लाने की उम्मीद में आंख पसारे बैठे हैं. इस दौरान कई लोग आम बच्चों की खुशी के लिए खुद सांता बनकर तोहफे बांटने निकल पड़ते हैं तो अक्सर माता पिता बच्चों की विश लिस्ट चुपके से पढ़कर उन्हें सांता के नाम पर पूरा कर देते हैं. लेकिन जैसे- जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं तो उन्हें समझ आने लगता है कि वास्तव में सांता क्लॉज रियल नहीं है. इसी तरह एक 9 साल बच्चे को अचानक सांता क्लॉज के अस्तित्व पर शक हो गया तो उसने जो किया उससे उसकी मां ने अपना माथा पकड़ लिया.

Advertisement

बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे इस क्रिसमस पर उसका नौ साल का बच्चा एक्सपेरीमेंट करके यह देखना चाहता है कि क्या वास्तव में सांता क्लॉज जैसी कोई चीज है या नहीं? 

महिला ने ट्विटर पर लिखा- मैं अपने 9 साल के बच्चे से उसकी क्रिसमस विश लिस्ट लिखने को कह रही थी और वो बार- बार मना कर रहा था. अब उसने बताया है कि वह अपनी विश एक बंद कमरे में बोलकर आ गया है. अगर सांता सच में है तो वह उसकी विश पूरी कर देगा. महिला ने आगे लिखा- शायद वो सैंटा में कभी भी पूरी तरह से विश्वास नहीं करता था लेकिन अब वो सबूत ढूंढने लगा है. मैं करूं तो क्या करूं?

महिला की परेशानी ये है कि अब वह बेटे की विश जानती नहीं तो उसे सैंटा के नाम पर चुपके से पूरा कैसे करेगी. ऐसे में कुछ लोगों ने तो महिला से बेटे को सैंटा का सच बता देने को कहा तो कुछ ने उसे सच में इसके लिए नए आइडिया दिए.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा कि बेटे के पास एक पर्ची भिजवाओ और उसमें लिखो कि तुमने खाली कमरे में अपनी विश इधर धीरे बोली कि मैं सुन ही नहीं पाया. इसलिए जितने समझ आया उतना ही भेज रहा हूं और उसके पसंद का कोई खिलौना दे दो. वहीं किसी और ने मजे लेते हुए कहा- तुम्हारा बेटे जासूस बनने की कगार पर है.
  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement