किसी ने अपनी शादी तो कोई हनीमून का प्लान कैंसिल कर आया, कोलकाता में GOAT के लिए दिखी अनोखी दीवानगी

लियोनेल मेस्सी के कोलकाता पहुंचते ही फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह दिखा. वहीं, एक नए-नवेले जोड़े ने उन्हें देखने के लिए अपना हनीमून तक रद्द कर दिया. 2010 से मेस्सी को फॉलो कर रहे इस कपल की दीवानगी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. 

Advertisement
कोलकाता में लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए एक नए-नवेले जोड़े ने अपना हनीमून रद्द कर दिया. ( Photo: ANI/ Faebook:Rahman Osman) कोलकाता में लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए एक नए-नवेले जोड़े ने अपना हनीमून रद्द कर दिया. ( Photo: ANI/ Faebook:Rahman Osman)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

कुछ लोगों के लिए हनीमून ज़िंदगी का सबसे खास पल होता है, लेकिन फुटबॉल प्रेमियों के लिए मेस्सी उससे भी ऊपर. कोलकाता में लियोनेल मेस्सी के पहुंचते ही ऐसा ही एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब एक नए-नवेले जोड़े ने अपने रोमांटिक हनीमून को टालकर फुटबॉल के जादूगर को देखने का फैसला कर लिया. दरअसल, लियोनेल मेस्सी जैसे ही अपने चार शहरों के GOAT इंडिया टूर के तहत कोलकाता पहुंचे, पूरे शहर में फुटबॉल का जुनून साफ नजर आने लगा. स्टेडियम और सड़कों पर प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ी की सिर्फ एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते दिखे.

Advertisement

हनीमून से ज्यादा जरूरी मेस्सी
इसी बीच एक नए-नवेले जोड़े की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस कपल ने बताया कि उन्होंने मेस्सी को देखने के लिए अपना हनीमून तक रद्द कर दिया. महिला ने कहा कि उनकी शादी पिछले शुक्रवार हुई थी, लेकिन मेस्सी के भारत आने की खबर मिलते ही उन्होंने घूमने का प्लान टाल दिया. महिला ने बताया कि वह और उनके पति साल 2010 से मेस्सी को फॉलो कर रहे हैं. उनके लिए यह मौका बेहद खास है, क्योंकि इतने सालों बाद अपने पसंदीदा फुटबॉलर को करीब से देखने का सपना पूरा हो रहा है.

हनीमून बाद में, मेस्सी पहले
एक अन्य वीडियो में पति ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेस्सी को देखना उनके लिए हनीमून से कहीं ज्यादा अहम है. उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को शादी के बाद पहले हनीमून की योजना थी, लेकिन मेस्सी के दौरे की खबर ने सब बदल दिया. इस कपल के लिए यह पल सिर्फ एक सेल्फी या मुलाकात नहीं, बल्कि अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने का सपना है. उनकी कहानी यह दिखाती है कि फुटबॉल और मेसी का क्रेज कुछ लोगों के लिए प्यार और हनीमून से भी ऊपर हो सकता है.

Advertisement

मेसी से मिलने के लिए शादी छोड़कर आया
लियो मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान कोलकाता में मची अफरा-तफरी के बाद एक प्रशंसक ने कहा:"आज मेरी शादी का दिन है, लेकिन मैं मेस्सी के लिए सभी रस्में छोड़कर यहां आया. फिर भी, व्यवस्था इतनी घटिया थी कि मैं उन्हें देख तक नहीं पाया."

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement