भूख से बेहाल तेंदुआ कचरे में तलाशता दिखा खाना, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक तेंदुआ इंसानी कचरे में खाना तलाशता नजर आ रहा है. यह नजारा देखने में जितना दर्दनाक है, उतना ही यह हमारे पर्यावरण की सच्चाई को उजागर करता है

Advertisement
तेंदुआ भूख से मजबूर होकर कचरे के ढेर में कुछ खाने की तलाश करता दिखाई देता है (Photo:Insta/@wildlife.shiv3) तेंदुआ भूख से मजबूर होकर कचरे के ढेर में कुछ खाने की तलाश करता दिखाई देता है (Photo:Insta/@wildlife.shiv3)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक तेंदुआ इंसानी कचरे में खाना तलाशता नजर आ रहा है. यह नजारा देखने में जितना दर्दनाक है, उतना ही यह हमारे पर्यावरण की सच्चाई को उजागर करता है. जहां कभी जंगलों में शिकार करने वाले जानवर आज इंसानों के कचरे में जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

भूखा तेंदुआ और इंसानी कचरा

वीडियो में तेंदुआ भूख से मजबूर होकर कचरे के ढेर में कुछ खाने की तलाश करता दिखाई देता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह इस बात की गवाही है कि जंगलों की सीमाएं सिमट रही हैं और इंसानी लापरवाही अब जानवरों के जीवन पर भारी पड़ रही है.जहां कभी पेड़ों और नदियों के बीच ये जानवर आजादी से घूमते थे, वहीं अब उन्हें कचरे में बचा-खुचा खाना ढूंढना पड़ रहा है.

यह वीडियो शिवांश शाह (@wildlife.shiv3) नाम के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने शूट किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- कूड़े में एक तेंदुआ, जो अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि इंसानों की वजह से यहां मजबूर घूम रहा है. प्लास्टिक का हर टुकड़ा, हर लापरवाही, वन्यजीवों को उनके घर से दूर धकेल रही है. आइए, प्रकृति को कूड़ाघर जैसा समझना बंद करें और जिम्मेदारी से कचरा फेंकें.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

 

बढ़ता कचरा, घटता जंगल

भारत में कचरा प्रबंधन की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. बढ़ते शहर, फैलते लैंडफिल और घटते जंगलों ने जानवरों के प्राकृतिक घर को तबाह कर दिया है.अब सिर्फ तेंदुए ही नहीं, बल्कि हाथी, हिरण और बंदर जैसे जानवर भी कचरे के ढेरों में खाने की तलाश में भटकते देखे जा रहे हैं. यह दृश्य केवल एक वीडियो नहीं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण की विफलता की जीवंत तस्वीर है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement