कोटा के स्कूल में प्रार्थना पर विवाद, हिंदू छात्रों से कलमा पढ़वाने का आरोप, वीडियो वायरल

Kota School Kalma Video: कोटा के एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान हिंदू छात्रों से कलमा पढ़वाने का आरोप लगाया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है.

Advertisement
कोटा के स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. (Viral Video Grab) कोटा के स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. (Viral Video Grab)

चेतन गुर्जर

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

कोटा के एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान हिंदू छात्रों को कलमा पढ़वाने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कोटा के बोरखेड़ा में बख्शी स्प्रिंगडेल स्कूल का है. आरोप है कि स्कूल में हिंदू छात्रों को कलमा पढ़वाया गया है और वीडियो वायरल होने के बाद ये विवाद गहराता जा रहा है. अब हिंदू संगठनों ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. 

Advertisement

वीडियो के वायरल होने के बाद प्रार्थना सभा के दौरान कलमा पढ़ने की बात सामने आई थी. विवाद बढ़ने पर स्कूल मैनेजमेंट ने दावा किया है कि यह वीडियो कई साल पुराना है. साथ ही मैनेजमेंट ने कहा है कि इसे वार्षिकोत्सव के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है. 

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब विभाग की ओर से गठित जांच दल ने स्कूल का दौरा किया, प्रार्थना की रिकॉर्डिंग आदि की जांच की और छात्रों से भी बातचीत की है. अब स्कूल का कहना है कि स्कूल की प्रार्थना में सभी धर्मों की प्रार्थनाएं करवाई गईं ताकि माहौल सामान्य रह सके. 

स्कूल संचालक ने कहा है कि पिछले 30 सालों से स्कूल में ‘सर्व धर्म प्रार्थना’ का आयोजन होता आया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता सेना में तीन युद्धों में भाग ले चुके हैं और वे स्वयं नौसेना से सेवानिवृत्त हैं. उनका कहना है 'शिक्षा का कोई धर्म नहीं होता और सभी धर्मों का सम्मान करते हुए हम सर्व धर्म प्रार्थना करते हैं.' 

Advertisement

दूसरी ओर, हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि छात्रों पर धार्मिक विचार थोपना गलत है और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अब सोशल मीडिया पर भी कई लोग वीडियो की ओलाचना कर रहे हैं और अपना तर्क दे रहे हैं. 

वायरल वीडियो को बड़ी संख्या में शेयर किया जा रहा है और वीडियो पर काफी कमेंट्स भी आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस स्कूल में 95 फीसदी हिंदू बच्चे पढ़ते हैं और लोग जल्द से जल्द स्कूल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement