कल्पना कीजिए, अगर आपके कमरे में अचानक एक सांप घुस आए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे? जाहिर है, आप उससे दूर जाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के कमरे में किंग कोबरा घुस आया और जनाब ने उससे दूर भागने के बजाय उसके साथ सेल्फी ले ली!
वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों की धड़कनें तेज कर दी हैं. वीडियो में एक शख्स अपने बिस्तर पर आराम से लेटा हुआ नजर आता है, और उसके पैरों पर से एक विशालकाय किंग कोबरा धीरे-धीरे सरकता हुआ गुजरता है. हैरानी की बात यह है कि शख्स न तो घबराता है, न चीखता है, और न ही वहां से भागने की कोशिश करता है. बल्कि वह जो करता है, वही इस वीडियो को वायरल बना देता है.
वीडियो को लेकर कई सोशल मीडिया अकाउंट्स का दावा है कि यह घटना उत्तराखंड की है, हालांकि aajtak.in इस वीडियो की लोकेशन की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.
देखें वायरल वीडियो
जब किंग कोबरा ने कमरे में मारी इंट्री
वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा धीरे-धीरे उस शख्स के पैरों पर से सरकता हुआ निकलता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उस शख्स के चेहरे पर डर का कोई भाव नजर नहीं आता. वह बेहद शांत भाव से सांप की हरकतों को देखता रहता है, मानो उसे अच्छी तरह पता हो कि कोई भी अचानक की गई हलचल उसे खतरे में डाल सकती है.
वीडियो के एक मोड़ पर वह व्यक्ति कैमरा अपनी ओर करता है और हल्की मुस्कान देता है, जबकि कोबरा उसकी कपड़ों पर से सरक रहा होता है. कुछ ही देर में कोबरा उसके सिर के बेहद पास पहुंच जाता है और दोनों की आंखें मिलती हैं. इसी पल वह व्यक्ति अचानक बिस्तर से उछलकर भाग जाता है. हालांकि, इस पूरे समय के दौरान कोबरा शांत बना रहता है और किसी भी तरह की आक्रामकता नहीं दिखाता.
aajtak.in