नर्सरी में 2 बच्चों ने कर ली थी 'शादी', 18 साल बाद मिले तो...

चार साल की उम्र में उन्होंने खेल-खेल में शादी की थी. इसके बाद वो अलग हो गए. लेकिन अब करीब 18 साल बाद कपल की सच में शादी होने जा रही है.

Advertisement
अगले महीने शादी करने जा रहा है कपल (फ़ोटो- Jess Peak) अगले महीने शादी करने जा रहा है कपल (फ़ोटो- Jess Peak)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • बचपन में साथ रहते थे
  • फिर एक दिन अलग हो गए
  • फेसबुक ने सालों बाद मिलाया

एक कपल की दिलचस्प लव स्टोरी चर्चा में है. दरअसल, जब वो चार साल के थे, तब उन्होंने खेल-खेल में शादी की थी. इसके बाद वो अलग हो गए. लेकिन अब करीब 18 साल बाद कपल की सच में शादी होने जा रही है. वो हमेशा के लिए एक दूजे के होने जा रहे हैं.

'मेट्रो यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेस पीक (Jess Peak) और जो मैथ्यूज (Joe Matthews) ब्रिटेन के Plymouth के रहने वाले हैं. इन दिनों उनकी लव स्टोरी सुर्खियों में है. जेस और मैथ्यूज दोनों अभी 22 साल के हैं. जब वो चार साल के थे और नर्सरी में पढ़ाई करते थे, तब खेल-खेल में उन्होंने आपस में शादी की थी. लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि अब सच में उन दोनों की आपस में शादी होने जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, जेस पीक और जो मैथ्यूज ने बचपन में क्रिसमस पर खेल के दौरान एक 'नकली शादी' रचाई थी. लेकिन जब वो थोड़ा बड़े हुए, तो अपनी-अपनी दुनिया में बिजी हो गए. दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और संपर्क खो दिया. लेकिन उनके जीवन में उस वक्त एक अहम मोड़ आया, जब करीब 18 साल बाद फिर से दोनों की मुलाकात हुई. 

एक दूसरे के बारे में सोचता रहता था कपल

मिलने के बाद मैथ्यूज कहती हैं कि अलग होने के बावजूद हम एक दूसरे के बारे में सोचते रहते थे. एक दिन फेसबुक ने हमें मिलवा दिया और चंद दिनों में ही हम फिर से एक दूसरे के करीब आ गए. मैथ्यूज के मुताबिक, एक दिन जेस ने मुझे फेसबुक पर मैसेज किया- 'मुझे लगता है कि आपको याद नहीं है कि मैं कौन हूं?' इसपर मैथ्यूज ने जवाब दिया- 'क्या तुम वही हो जिससे मैंने चार साल की उम्र में शादी की थी?' जैसे ही जेस ने हां में जवाब दिया, मैथ्यूज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

Advertisement

कुछ दिन की चैट के बाद दोनों मिले और जल्द ही शादी की बात फिक्स हो गई. कपल अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो दोनों पेशे से टीचर हैं. मैथ्यूज कहती हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि जेस से उनकी मुलाकात इस तरह से होगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है जैसा मेरा कोई सपना सच हो गया है, मुझे सपनों का राजकुमार मिल गया. 

वहीं, जेस की मां कहती हैं कि दोनों बचपन से साथ रहे हैं. साथ खेलना-स्कूल जाना वो सारे काम एकसाथ करते थे. उनकी बान्डिंग शुरू से बहुत अच्छी थी. उनको साथ देखकर परिवार वाले भी बेहद खुश हैं. कपल ने बताया कि वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement