रोज मां की कब्र चूमता है 2 साल का मासूम, कब्रिस्तान में धीरे से कहता है ये बात, रुला देगा VIDEO

एक बिन मां के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये बच्चा मुश्किल से 2 साल का है और छोटी साइकिल चलाते हुए जा रहा है. वह एक जगह एक कब्र पर अपनी साइकिल रोककर दिल छूने वाली बात कहता है.

Advertisement
मां की कब्र चूमता है मासूम मां की कब्र चूमता है मासूम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

कहते हैं कि एक बच्चे के लिए उसकी मां और एक मां के लिए उसके बच्चे से जरूरी इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता है. दोनों के लिए एक दूसरे के बिना जीना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता लेकिन नीयति के आगे किसी की नहीं चलती. इसी तरह एक बिन मां के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

ये बच्चा मुश्किल से 2 साल का है और छोटी साइकिल चलाते हुए जा रहा है. वह एक जगह एक कब्र पर अपनी साइकिल रोककर कहता है- हाय मॉम. इसके बाद वह कब्र के पत्थर को चूमता है और आगे बढ़ जाता है. ऐसे लगता है जैसे उसने सुबह- सुबह अपनी मर चुकी मां को उसके हमेशा उन्हें याद रखने का अहसास कराया है.

इंस्टाग्राम यूजर लिसा मार्शल ने ये वीडियो शेयर किया. उनका पेज 2 साल लोचलान की प्यारी शैतानियों को लेकर है. लिसा मार्शल, लोचलान  की नानी हैं. लोचलान की मां और उनकी बेटी का साल 2022 में निधन हो गया था. तब से मार्शल ही लोचलान को पाल रही हैं और उन्हें उनकी मां के बारे में बताती हैं. मार्शल ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में  आज हम उसके लिए सूरजमुखी और ट्यूलिप लाए हैं जो वसंत के ताजे फूलों तक रहेंगे. 

Advertisement

 वीडियो छह दिन पहले पोस्ट किया गया था. तब से, क्लिप को 35 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है - और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. लोगों ने इसपर ढेरों इमोश्नल कमेंट किए.  इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो के बारे में क्या कहा? एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'यह बहुत कीमती है. यह शायद सबसे दुखद चीज़ है जो मैंने कभी देखी हो'. एक अन्य ने लिखा 'सचमुच मेरा दिल टूट गया. यह वीडियो मुझे रुला रहा है'. एक ने लिखा- 'बहुत दुखद लेकिन बहुत प्यारा. उसके छोटे से दिल को आशीर्वाद दें.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement