क्रिसमस के महीने के दौरान नन्हें बच्चों की आंखों में सांता क्लॉज़ के आने और ढेर सारे तोहफे लाने की उम्मीद दिखती है. कई बार माता पिता बच्चों की खुशी के लिए चुपके से तोहफे भी रख देते हैं और कहते हैं कि ये सांता क्लॉज रात को उनके लिए रख गया है.
वहीं कुछ थोड़े बड़े बच्चे सांता को लिए खत लिखकर मोजे में भी रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि उन्हें वह तोहफा मिलेगा जो खत में उन्होंने मांगा है. इसी तरह हाल में एक बच्चे ने सांता के नाम जो लेटर लिखा उससे लोग उसकी मासूमियत के दीवाने हो गए. बच्चे ने लिखा- 'प्रिय सांता, आप कैसे हैं? मैं अच्छा हूं. यहां मैं बता रहा हूं कि मुझे क्रिसमस के लिए क्या चाहिए'. इसके आगे बच्चे ने अमेजन का पूरा एक लिंक लिख दिया.
बच्चे ने एक असामान्य लेकिन सीधा रास्ता अपनाया. आश्चर्य की बात यह है कि बच्चे ने अपने पत्र में सभी 50+ अक्षरों के यूआरएल को सावधानीपूर्वक लिखा है यानी एक एक लेटर सटीक ताकि सांता गलती से गड़बड़ लिंक न खोल ले. एक्स यूजर्स बोजन तुंगुज़ ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आजकल के बच्चे प्यारे हैं.'
जब से उन्होंने बच्चे का लेटर शेयर किया है, यह वायरल हो गया है और इसे 9 लाख से अधिक बार देखा गया है. इसके रिएक्शन में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए गए लिंक का मज़ाक उड़ाया, तो वहीं कुछ ने वास्तव में लिंक टाइप करने और खोजने की मेहनत भी की. हालांकि, यूआरएल को डिकोड करना हर किसी के लिए मुश्किल था. एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि आगे जाकर तो बच्चे ऐसा लंबा वेब लिंक लिखने के बजाय सिर्फ क्यूआर कोड का उपयोग कर सकते हैं. एक यूजर ने कहा कि जिस बारीकी से इस बच्चे ने एक- एक शब्द लिखा है उसकी बात तो सांता को सुन ही लेनी चाहिए.
aajtak.in