प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम हाईलेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ बड़े और कड़े एक्शन को हरी झंडी दे दी. उन्होंने सेना को हर आवश्यक कदम उठाने की खुली छूट दे दी है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं खान सर के सुझाव
इस बीच, सोशल मीडिया पर चर्चित टीचर खान सर का कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तान को सख्त सबक सिखाने के कुछ कड़े सुझाव दे रहे हैं. खान सर का मानना है कि पाकिस्तान पर दोहरी मार जरूरी है-सिर्फ सिंधु जल समझौता सस्पेंड करना या सर्जिकल स्ट्राइक करना काफी नहीं होगा पाकिस्तान को चारों ओर से घेरना होगा ताकि वह खुद ही घुटने टेक दे.
बिजली ग्रिड, ऑयल रिफाइनरी और ब्रिज को बताया निशाना
इसी कड़ी में अब एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक तो करनी चाहिए, लेकिन इजराइल की तरह. खान सर ने कहा कि पाकिस्तान के बिजली घरों और पावर ग्रिड्स को मिसाइल से निशाना बनाया जाना चाहिए, ताकि उसकी बिजली सप्लाई ठप हो जाए. इसके साथ ही ऑयल रिफाइनरियों पर हमला कर पाकिस्तान के फ्यूल स्रोतों को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पाकिस्तान के मुख्य पुलों को ध्वस्त किया जाए ताकि देश की आंतरिक आवाजाही रुक जाए.
देखें वायरल वीडियो
'भारत को इज़राइल की तरह सोचना होगा'
खान सर का कहना है कि भारत को अब इजराइल की तरह रणनीतिक और निर्णायक सोच अपनानी चाहिए. इस बार ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए जो पाकिस्तान को लंबे वक्त तक नुकसान पहुंचे.
1971 की रणनीति का किया जिक्र
वीडियो में खान सर ने कराची बंदरगाह की नेवल ब्लॉकेज की भी चर्चा की. यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा पोर्ट है, जहां से उसका 90% से अधिक समुद्री व्यापार होता है. उन्होंने बताया कि 1971 के युद्ध के दौरान ऑपरेशन ट्राइडेंट और ऑपरेशन पायथन के तहत भारतीय नौसेना ने कराची पर हमला कर पाकिस्तान के तेल भंडारों को नष्ट कर दिया था, जिससे पाकिस्तान को भारी आर्थिक और सामरिक नुकसान हुआ था.
aajtak.in