KFC का फ्राइड चिकन के स्वाद वाला टूथपेस्ट... बाजार में आते ही हो गया सेल आउट

KFC का फ्राइड चिकन के स्वाद वाला टूथपेस्ट भी मार्केट में आ चुका है. इसकी डिमांड इतनी ज्यादा थी कि ये बाजार में आते ही तुरंत सेल आउट भी हो गया.

Advertisement
केएफसी ने लॉन्च किया फ्राइड चिकन फ्लेवर टूथपेस्ट (फोटो - Pexels, सांकेतिक तस्वीर) केएफसी ने लॉन्च किया फ्राइड चिकन फ्लेवर टूथपेस्ट (फोटो - Pexels, सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

फ्राइड चिकन अब सिर्फ एक भोजन नहीं रह गया है. यह भी एक टूथपेस्ट भी बन गया है.केएफसी ने हाल ही में  फ्राइड चिकन-स्वाद वाला टूथपेस्ट पेश किया है. इसका स्वाद केएफसी की सभी 11 जड़ी-बूटियों और मसालों से प्रेरित है.

केंटकी स्थित फास्ट-फूड श्रृंखला KFC के नए टूथपेस्ट के बारे में बताया गया कि केएफसी की ओरिजिनल हॉट चिकन रेसिपी के जूसी टुकड़े की तरह ही यह टूथपेस्ट भी आपके दांतों को स्वाद से भर देता है और आपके मुंह को ताजा और साफ महसूस कराता है.

Advertisement

सीमित समय के लिए लॉन्च किया गया है प्रोडक्ट
केएफसी ने टूथपेस्ट निर्माता हिस्माइल के साथ साझेदारी कर सीमित समय के लिए इस उत्पाद को लांच किया है. हिस्माइल के मार्केटिंग प्रबंधक कोबन जोन्स ने कहा कि हमें सीमाओं को आगे बढ़ाना पसंद है और केएफसी के प्रसिद्ध स्वादों को रोजमर्रा की जरूरत में शामिल करने से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है?

एक दिन में सेल आउट हो गए सारे टूथपेस्ट
यह  उत्पाद साहसिक, अप्रत्याशित और वास्तव में मजेदार है. जाहिर है कि अंगुलियां चाटने लायक टूथपेस्ट ओरल देखभाल के प्रति जागरूक जनता को आकर्षित करता है. यह टूथपेस्ट, जो विशेष रूप से हिस्माइल वेबसाइट पर 13 डॉलर में उपलब्ध है, मंगलवार सुबह तक बिक चुका था. सारे टूथपेस्ट सेलआउट हो गए थे.

फ्लोराइड मुक्त फॉर्मूला से बना है टूथपेस्ट
फॉक्स न्यूज डिजिटल ने हिस्माइल के प्रतिनिधि से संपर्क किया ताकि पता लगाया जा सके कि टूथपेस्ट कब उपलब्ध होगा. वेबसाइट पर टूथपेस्ट के विवरण में दावा किया गया है कि इसमें "फ्लोराइड-मुक्त फॉर्मूला" है और इसमें लंबे समय तक ओरल स्वास्थ्य लाभ के  गुण हैं.

Advertisement

हालांकि, टूथपेस्ट की ट्यूब पाने के लिए उत्सुक लोगों को अगली आपूर्ति के लिए इंतजार करना होगा, लेकिन वे हमेशा नए केएफसी इलेक्ट्रिक टूथब्रश को आजमा सकते हैं, जो अभी भी हिस्माइल वेबसाइट पर 59 डॉलर में उपलब्ध है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement