वायरल है वायनाड का ये बस स्टॉप, फोटो देख लोग बोले- ये तो स्वर्ग है!

केरल के हरे-भरे पर्वतीय ज़िले वायनाड में स्थित, यह बस स्टॉप अब दुनिया के सबसे सुंदर बस स्टॉप्स में से एक माना जा रहा है। अपनी हरियाली और धुंध से लिपटी पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध वायनाड की इस जगह का वीडियो, ट्रैवल ब्लॉगर और फोटोग्राफर मलिक आबिद ने शेयर किया है.

Advertisement
केरल के वायनाड में एक बेहद खूबसूरत बस स्टॉप है. (Photo: Instagram\@maliqabid) केरल के वायनाड में एक बेहद खूबसूरत बस स्टॉप है. (Photo: Instagram\@maliqabid)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

आमतौर पर बस स्टॉप का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक साधारण सी जगह की तस्वीर बनती है, लेकिन भारत में एक बस स्टॉप ऐसा है जिसने अपनी बेमिसाल खूबसूरती से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. यह बस स्टॉप केरल के वायनाड में है. वायनाड अपनी हरियाली और धुंध से ढके पहाड़ों के लिए मशहूर है.

दुनिया का सबसे सुंदर बस स्टॉप

Advertisement

इस वीडियो को शुरू करने वाले ट्रैवल ब्लॉगर और फोटोग्राफर मलिक आबिद ने दर्शकों से पूरे भरोसे के साथ कहा, "मैं गारंटी देता हूं कि आपने इतना सुंदर बस स्टॉप अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं देखा होगा." इसके तुरंत बाद, वीडियो में एक बहुत ही सुंदर बस स्टॉप का नज़ारा दिखता है, जिसके चारों ओर घनी हरियाली और धुंध से भरे पहाड़ हैं. यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रही थी.

ट्रैवल व्लॉगर ने कैप्शन में इस जगह को 'बाणासुर सागर बांध बस स्टॉप (पडिंजरथरा बस स्टॉप)' बताया है और कहा है कि यह सिर्फ़ बस का इंतज़ार करने की जगह नहीं, बल्कि अपने आप में घूमने लायक जगह है. उन्होंने आगे लिखा है, "यह बस स्टॉप केरल के वायनाड में पडिंजरथरा-मंजूरा मार्ग पर बना है. यह जगह अब तेज़ी से वायरल हो रही है, क्योंकि यहां से भारत के सबसे बड़े मिट्टी के बांध, बाणासुर सागर बांध का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है.

Advertisement

चारों ओर हरियाली और शांत पानी से घिरा यह बस स्टॉप यात्रियों, फोटोग्राफरों और प्रकृति प्रेमियों के लिए रुककर आराम करने की एक बेहतरीन जगह है." एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर कहा, 'ये तो भारत में किसी स्वर्ग ने कम नहीं लग रहा है.'

अंत में, उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि "अगली बार जब आप वायनाड जाएं, तो हयहां से बस गुज़र न जाए, यहां रुकें, इस नज़ारे का मज़ा लें और प्रकृति की सुंदरता को महसूस करें." पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूज़र ने कहा, "केरल के वायनाड में आपका स्वागत है." एक अन्य ने कहा, "वायनाड, ईश्वर का देश है... हमेशा स्वागत है." केरल के उसी ज़िले के कई यूज़र्स ने जहां इस जगह को अपने गृहनगर का हिस्सा बताया, वहीं एक व्यक्ति ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए लिखा, "जो लोग पडिंजरथरा जा रहे हैं, उन्हें वहां से पैदल चलना चाहिए और फिर इस प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेने के बाद वापस लौटना चाहिए."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement