भारतीय ऑटो ड्राइवर की फर्राटेदार इंग्लिश सुन अंग्रेज हुआ हैरान, VIDEO VIRAL

ज़क्की नाम का एक यूके का व्लॉगर केरल के एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर अशरफ की दया, स्वागत के भाव और शानदार अंग्रेजी से प्रभावित हो गया. सड़क पर दोनों की बातचीत का एक वीडियो में कैद हो गया.

Advertisement
ऑटो ड्राइवर ने की व्लॉगर की मदद ऑटो ड्राइवर ने की व्लॉगर की मदद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

भारत में कई बार विदेशियों के साथ दुर्व्यवहार, ठगी और बदतमीजी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसी चीजों से देश की छवि पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनसे मिलने के बाद विदेशी दुनियाभर में भारतीयों की तारीफ करते नहीं थकते. केरल में हाल में पहुंचे एक यूके के शख्स को भी ऐसा ही कोई मिला

Advertisement

ज़क्की नाम का एक यूके का व्लॉगर केरल के एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर अशरफ की दया, स्वागत के भाव और शानदार अंग्रेजी से प्रभावित हो गया. सड़क पर दोनों की बातचीत का एक वीडियो में कैद हो गया.

दोपहर की तेज़ गर्मी और अपने होटल में पेमेंट की समस्या से जूझ रहे ज़क्की को एटीएम जाना था.  लेकिन लोकल क्षेत्र के बारे में कोई जानकारी न होने के कारण, उन्होंने ऑटो लिए खड़े अशरफ से एटीएम का रास्ता पूछा. अशरफ ने शानदार अंग्रेजी में जवाब दिया और बताया कि पास में एटीएम है लेकिन बंद. आगे एक और है वहां पैसा मिल जाएगा. इसके बाद वह जक्की को ऑटो में ले जाने पर कहता है. शुरुआती झिझक के बावजूद, अशरफ के दोस्ताना व्यवहार और स्थानीय विशेषज्ञता से इंप्रेस होकर ज़क्की ऑटो में बैठ जाता है. 

Advertisement

इस पूरे वीडियो को जक्की ने ऑनलाइन पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- 'अशरफ काफी मेहनती व्यक्ति है और बहुत ईमानदार भी. मैंने उससे कहा कि वह एटीएम के बाहर मेरा इंतजार न करे क्योंकि वह मुझे टूरिस्ट स्पॉट्स पर ले जाना चाहता था लेकिन उसने मेरी रिक्वेस्ट का पूरी तरह से सम्मान किया और जब मैं से निकला तो वह जा चुका था.'

जक्की ने ये भी कहा कि कैसे ऐसे मानवीय संबंध किसी के ट्रिप के एक्सपीरिएंस को शानदार कर देते हैं। वीडियो को 648k से अधिक बार देखा गया और इसपर ढेरों रिएक्शन आए है. लोग इसे 'अतिथि देवो भव' का सुंदर उदाहरण बता रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement