'शराबी और अपराधियों' के लिए यहां निकली नौकरी, विज्ञापन वायरल, करना होगा ये काम

job advertisement viral: पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया. लेकिन ये तब तक 1500 बार शेयर हो चुकी थी. इस पर हजारों लोग कमेंट कर चुके थे. पब की ये टेक्नीक भी काम आ गई.

Advertisement
नौकरी का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल (तस्वीर- फेसबुक) नौकरी का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल (तस्वीर- फेसबुक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

नौकरी के लिए एक विज्ञापन जारी हुआ. जिसमें 'शराबियों और क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले लोगों' को भर्ती करने की बात कही गई है. ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के एक ग्रामीण पब ने विज्ञापन फेसबुक पर जारी किया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि स्टाफ मिलने में दिक्कत हो रही थी. Weldborough Hotel ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किए विज्ञापन में लिखा है कि रसोई और फ्रंट-ऑफ-हाउस स्टाफ की भर्ती की जाएगी. इससे कोई फरक नहीं पड़ता कि कर्मचारी अतीत में क्रिमिनल रहे हों, ड्रग्स या शराब पीने की लत हो.

Advertisement

होटल ने कहा है कि वो किसी को भी नौकरी पर रखने को तैयार है. खासतौर पर क्रिसमस सीजन के लिए. विज्ञापन में लिखा है, 'हम अधिक उपलब्धि हासिल किए लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनके पास अधिक प्रेशर वाले वातावरण में काम करने का अनुभव हो, जैसे गॉर्डन रामसे या हेस्टन ब्लूमेंथल के मामले में होता है. खैर, हम किससे मजाक कर रहे हैं?'

डेली स्टार ने गार्जियन की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया. लेकिन ये तब तक 1500 बार शेयर हो चुकी थी. इस पर हजारों लोग कमेंट कर चुके थे.

एक यूजर ने इसे 'सबसे बढ़िया जॉब विज्ञापन' तक बताया. पब्लिकेशन ने दावा किया कि पोस्ट किए जाने के कुछ दिनों बाद ही होटल के पास पांच आवेदन आए. यानी उसकी ये रणनीति काम कर गई. अब उसका कहना है कि क्रिसमस के बाद भी पब खुला रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement