आशिक मिजाज बूढ़ों को कैसे पटाएं?, किताब लिखकर सनसनी फैलाने वाली 'डेटिंग ठग' गिरफ्तार

जापान की एक लड़की को पुलिस ने पुलिस ने अनोखा आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, खुद को सोशल मीडिया पर डेटिंग ठग बताने वाली इस महिला ने एक किताब लिखी- 'शुगर डैडी को कैसे पटाएं?'. कमाल की बात ये है कि इसकी 2000 कॉपी बिक भी चुकी हैं. इसके जरिए वह महिलाओं को लूट सिखा रही है.

Advertisement
फोटो- वतनबे यूट्यूब फोटो- वतनबे यूट्यूब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

एक टर्म है ‘sugar daddy’,ये आम तौर पर नाकारात्मक रूप से उन महिलाओं के लिए यूज किया जाता है जो सिर्फ पैसों के लिए अपने पिता की उम्र के शख्स के साथ डेटिंग करती हैं. ये 'शुगर डैडी' उनके दुनियाभर के खर्चे उठाते हैं. अपने से दोगुनी उम्र के शख्स के साथ रहने के बदले मिलता हैं महंगे लाइफस्टाइल, फॉरेन ट्रिप और महंगी गाड़ियों में घूमने जैसी लग्जरी. 

Advertisement

लड़की ने लिखी किताब 'शुगर डैडी को कैसे पटाएं?'

ये सब कुछ खुले आम तो कम ही होता है लेकिन हाल में 25 साल की एक जापानी लड़की Watanabe ने इसको लेकर जो किताब लिखी और बेची उससे वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. दरअसल, खुद को सोशल मीडिया पर डेटिंग ठग बताने वाली इस महिला ने एक किताब लिखी- 'शुगर डैडी को कैसे पटाएं?'. कमाल की बात ये है कि इसकी 2000 कॉपी बिक भी चुकी हैं.

वतनबे दो सालों से ऐसी कई किताबें लिख रही हैं जिसमें आदमी से खर्चा करवाने से नुस्खे तक शामिल हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह सोशल मीडिया पर इसके प्राइवेट लेसन देकर भी हजारों कमा रही हैं.

इस डेटिंग ठग से क्लास लेकर लूटे 60 लाख

वतनबे, पुलिस की रडार पर तब आई जब उन्होंने 20 साल की एक लड़की को दो आदमियों से कुल 10.65 मिलियन येन ($ 72,000- लगभग 60 लाख रुपये) ठगने के मामले में गिरफ्तार किया. इस लड़की ने ही पुलिस बताया कि वह वतनबे से लेसन लेने के बाद ये बड़ी ठगी कर पाई है.

Advertisement

Riri the Sugar Baby नाम से सोशल मीडिया पर फेमस वतनबे ने पुलिस के आगे कबूल किया है कि वह अच्छी तरह जानती थी कि वह अपने लेसन और किताब के जरिए लड़कियों को फ्रॉड सिखा रही है.

सिंपैथी के नाम पर ठगे डेढ़ करोड़
 
लेकिन सवाल है कि माई वतनबे कितनी अच्छी शुगर डैडी ठग थी? प्रैक्टिस पर पूरी किताब लिखकर बेचने के लिए किसी को खुद को विशेषज्ञ मानना ​​होगा, है ना? खैर, जांच में यह पता चला कि वतनबे एक अनुभवी 'पापा कात्सु' (पेड डेटिंग) मास्टर थी. सितंबर में, जापानी अखबार द मेनिची ने बताया कि उस पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति से यह कहकर 27 मिलियन येन (182,500 डॉलर- लगभग 1.5 करोड़ रुपये) ठगने का आरोप लगाया गया था कि उसे उधारी चुकाने के लिए वैश्या बनना पड़ रहा है. आरोप है कि उसने शख्स से सिंपैथी के नाम पर जमकर पैसे लूटे थे.

एक और बुजुर्ग से लूटे 6.5 करोड़ रुपये

पिछले महीने, अखबार द मेनिची ने माई वतनबे के खिलाफ नए आरोप भी पब्लिश किए थे. इसमें इस बार एक 54 वर्षीय व्यक्ति ने दावा किया था कि उसने रिरी द शुगर बेबी को लगभग 117 मिलियन येन (लगभग $780,000- लगभग 6.5 करोड़ रुपये) ट्रांसफर किए हैं. वतनबे के खिलाफ अभी भी जांच चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement