सेक्स के दौरान हुई गलती, मशहूर हस्ती 7 दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रहा

मशहूर सिंगर ने अपने पॉडकास्ट में खुद से जुड़ा हुआ एक अनोखा किस्सा शेयर किया है. सेक्स के दौरान की गई एक गलती उन्हें भारी पड़ गई थी.

Advertisement
Jack Vidgen ने बेडरूम में हुए एक्सीडेंट का खुलासा किया है. (instagram/jack.vidgen)  Jack Vidgen ने बेडरूम में हुए एक्सीडेंट का खुलासा किया है. (instagram/jack.vidgen)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • सेक्स के दौरान एक गलती ने पहुंचाया अस्पताल
  • सेलिब्रेटी को एक हफ्ते तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा

मशहूर ऑस्ट्रेलियन सिंगर जैक विडगन ने हाल ही में अपने साथ हुए एक वाकये का खुलासा किया. उनका ये पॉडकास्ट वायरल हो गया. सिंगर जैक विडगेन ने बताया कि कैसे एक दुर्भाग्यपूर्ण सेक्स दुर्घटना की वजह से उन्हें अस्पताल में एक हफ्ते तक भर्ती रहना रड़ा था.

25 साल के सिंगर जैक विडगन ने इस बात का खुलासा अपने पॉडकास्ट 'Hey Doll!' के एक एपिसोड के जरिए किया. उनका यह पॉडकास्ट भी काफी मशहूर है. उन्होंने एक पुरुष पार्टनर से सेक्स के दौरान उनके आंख में इंफेक्शन हो गया था.

Advertisement

अपने पॉडकास्ट 'Hey Doll!' पर बोलते हुए गुरुवार को 25 वर्षीय सिंगर जैक विडगन ने कबूल किया कि उन्होंने एक बार लॉस एंजेलेस में एक स्टंट डबल पावर रेंजर के साथ यौन संबंध बनाए थे जो बाद में उनके लिए काफी खराब साबित हुआ. बेवर्ली हिल्स के अस्पताल में 7 दिन बिताने पड़े थे. 

उन्होंने कहा कि आंख में इंफेक्शन हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा एंटीबायोटिक्स दवाएं लेनी पड़ी. अपने पॉडकास्ट के बाद जैक ने अस्पताल में बिताए गए दिनों के वीडियो और तस्वीरों को भी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया.

इससे पहले जैक विडगेन के पूरी दुनिया को तब अचंभित कर दिया था, जब उन्होंने बताया कि एक नाइटआउट के दौरान उन्होंने एक महिला के साथ रात गुजारी थी.

उन्होंने महिला के साथ रात गुजारने वाली बात भी एक पॉडकास्ट के जरिए सामने रखी थी. जैक विडगन इससे पहले खुद को ओपेनली गे बता चुके हैं. उन्होंने कहा कि महिला के साथ नाइटआउट के बाद उन्हें महसूस हुआ कि वह अब बायसेक्सुअल हो गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement