क्या आप भी AI से बनवा रहे साड़ी वाली फोटो? IPS की चेतावनी, कहा- हो सकती है ठगी

गूगल जेमिनी का नैनो बनाना एआई सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन IPS अधिकारी वीसी सज्जनार ने लोगों को चेतावनी दी है कि फर्जी वेबसाइटों और अनधिकृत ऐप्स पर फोटो या निजी जानकारी अपलोड न करें.

Advertisement
गूगल जेमिनी नैनो बनाना एआई पिक्चर ट्रेंड सोशल मीडिया पर, खासकर एक्स पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. (Photo: ITG) गूगल जेमिनी नैनो बनाना एआई पिक्चर ट्रेंड सोशल मीडिया पर, खासकर एक्स पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

गूगल जेमिनी का नैनो बनाना एआई इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इसमें अपनी तस्वीरें डालकर हाइपर-रियलिस्टिक इमेज बनवा रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक आईपीएस अधिकारी ने लोगों को सावधान किया है.उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेंड्स तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन अगर आपका डेटा एक बार गलत जगह चला गया, तो उसे वापस पाना मुश्किल है. यानी फोटो या पर्सनल जानकारी डालने से पहले दो बार सोचें.

Advertisement

इस ट्रेंड में शामिल होने के लिए, लोग एआई का इस्तेमाल करके हाइपर-रियलिस्टिक विजुअल बनाने के लिए गूगल जेमिनी पर तस्वीर अपलोड कर रहे हैं. इसी बीच, एक आईपीएस अधिकारी ने लोगों को सावधान रहने और यह सुनिश्चित करने की चेतावनी दी है कि तस्वीरें "फर्जी वेबसाइटों या अनधिकृत ऐप्स" के बजाय असली वेबसाइट पर अपलोड की जाए.

क्या है नैनो बनाना एआई
गूगल जेमिनी का नैनो एआई असल में एक नया एडवांस्ड टूल है, जिसे जेमिनी 2.5 फ्लैश इमेज भी कहा जाता है. यह फोटो एडिट करने के लिए बनाया गया है. इसमें यूज़र सिर्फ अपनी साधारण भाषा में लिखकर बता सकते हैं कि फोटो को कैसे बदलना है. इसके बाद एआई उस फोटो को नए फॉर्मेट में बना देता है. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए किसी जटिल सॉफ्टवेयर को सीखने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यानी आसान शब्दों में – नैनो बनाना एआई गूगल का ऐसा स्मार्ट टूल है, जो आपकी फोटो को आपकी बात मानकर एडिट कर देता है.

Advertisement

अधिकारी ने ट्वीट कर दी जानकारी
IPS वीसी सज्जनार ने ट्वीट करके कहा – इंटरनेट ट्रेंड्स के चक्कर में अपनी पर्सनल डिटेल्स या फोटो फर्जी वेबसाइट्स और अनऑथराइज्ड ऐप्स पर कभी अपलोड न करें.  एक क्लिक से आपके बैंक अकाउंट का पैसा भी ठगों के हाथ लग सकता है. इस ट्रेंड्स में हिस्सा लेना ठीक नहीं है,  सुरक्षा सबसे जरूरी है.

बस एक क्लिक से आपके बैंक खातों में जमा पैसा अपराधियों के हाथों में जा सकता है." उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "कभी भी फर्जी वेबसाइटों या अनऑथराइज्ड ऐप्स के साथ फोटो या पर्सनल डिटेल शेयर न करें," उन्होंने आगे कहा, "आप अपने खुशी के क्षणों को सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर शेयर कर सकते हैं, लेकिन यह न भूलें कि सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए."

आपके साथ हो सकती है धोखाधड़ी 
आईपीएस अधिकारी ने कहा कि "रुझान आते-जाते रहते हैं", लेकिन एक बार किसी का डेटा "फर्जी वेबसाइट या अनधिकृत ऐप पर अपलोड हो जाए, तो उसे वापस पाना मुश्किल होता है." उन्होंने आगे कहा, "यदि आप किसी अनजान रास्ते पर कदम रखते हैं, तो आप गड्ढे में गिरने के लिए बाध्य हैं... अपनी तस्वीर या व्यक्तिगत जानकारी अपलोड करने से पहले दो बार सोचें." आईपीएस अधिकारी ने लिखा, "याद रखें... आपका डेटा, आपका पैसा- आपकी जिम्मेदारी." उन्होंने एक न्यूज कॉपी का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें दावा किया गया था कि नैनो बनाना ट्रेंड में भाग लेने की कोशिश करते समय एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की गई.

Advertisement

अधिकारी ने अपने एक्स पोस्ट पर विभिन्न लोगों और प्रोफाइलों को भी टैग किया, जिनमें प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और तेलंगाना पुलिस शामिल हैं. एक व्यक्ति ने लिखा, "सभी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी. डेटा सुरक्षा के लिए ऐसी जागरूकता बेहद ज़रूरी है. एक अन्य ने कहा, "सर, मैंने तो इसे अपलोड ही नहीं किया - मेरे दोस्त ने नैनो बनाना पर मेरी फोटो अपलोड कर दी, और मैं बहुत गुस्सा हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement