बुधवार की शाम जोरदार बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर में जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. इस दौरान हवाई रूट पर खासा असर पड़ा और खराब मौसम के चलते सेवाएं बाधित हुईं. ऐसे में एयरलाइंस ने सोशल मीडिया की मदद से यात्रियों को फ्लाइट में देरी की जानकारी दी. ये जानकारी देते हुए खास इंडिगो एयरलाइन ने मजे- मजे में कुछ ऐसा लिख दिया जिससे लोग भड़क गए.
दरअसल, मानसून को लेकर एक अच्छा पोस्ट करने की कोशिश में एयरलाइन ने एक्स पर लिखा- '#6ETravelAdvisory :हमारे पास सीधे स्वर्ग के आसमान से संदेश है. बारिश के देवता ने आज राज दिल्ली पर अपनी कृपा बरसाने फैसला किया है. इसी के चलते रातभर भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में अपनी उड़ान के स्टेटस इस लिंक पर चेक करें.'इसके आगे पोस्ट में एक लिंक दिया हुआ था.
इंडिगो का ये पोस्ट था कि लोग और खासकर उस दौरान ट्रैवल कर रहे यात्री भड़क गए. लोगों का कहना था कि एक तो हमारी यात्रा इतनी बुरी तरह प्रभावित हो रही है और इंडिगो खुशी- खुशी पोस्ट करके हमें बता रहा है.एक यूजर ने लिखा - 'लोगों को असुविधा से आपको मजा आता है, ये साबित करने के लिए शुक्रिया'. एक अन्य ने लिखा- 'कोई कहीं जाने की जल्दी में है, लोगों को असुविधा हो रही है और आपको मजा आ रहा है?'
एक शख्स ने हैरानी जताते हुए कहा- 'कमाल है , इंडिगो ये घोषणा इतना चहककर कैसे कर सकता है, काम पर इंटर्न बैठा रखे हैं क्या? थोड़ा सा तो प्रोफेश्नल बर्ताव करिए.'कुछ लोगों ने ये भी कहा- 'आप लोग कभी समय से फ्लाइट नहीं ले जाते हैं तो आज मौसम पर ठीकरा क्यों फोड़ रहे हैं.'
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार तक 24 घंटों में 108 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 14 साल में जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा है. मूसलाधार बारिश ने शहर को जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया और इसके चलते 10 लोगों की मौत हो गई, सड़कें जलमग्न हो गईं और यातायात प्रभावित हुआ.
aajtak.in