एयर होस्टेस और पायलट की लव स्टोरी वायरल, 12 साल बाद शादी के वीडियो ने जीता दिल

IndiGo की केबिन क्रू सदस्य सुष्मिता सुभाष ने अपने साथी पायलट शुभम सोनी के साथ एक खास पल का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया. यह वीडियो उनके रिश्ते के एक यादगार मोमेंट को दिखाता है.

Advertisement
 वीडियो में शुभम, एयरलाइन यूनिफॉर्म में ही घुटनों पर बैठकर सुष्मिता को फूल देते नजर आते हैं (Photos: Sushmita Subhash and Subham Soni/Instagram) वीडियो में शुभम, एयरलाइन यूनिफॉर्म में ही घुटनों पर बैठकर सुष्मिता को फूल देते नजर आते हैं (Photos: Sushmita Subhash and Subham Soni/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

एक खूबसूरत लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. IndiGo की एक एयर होस्टेस और पायलट की जोड़ी ने अपने रिश्ते का सफर जब वीडियो में दिखाया, तो इंटरनेट उनका दीवाना हो गया.

IndiGo की केबिन क्रू सदस्य सुष्मिता सुभाष ने अपने साथी पायलट शुभम सोनी के साथ एक खास पल का वीडियो Instagram पर शेयर किया. छोटे से वीडियो में शुभम, एयरलाइन यूनिफॉर्म में ही घुटनों पर बैठकर सुष्मिता को फूल देते नजर आते हैं. इसके बाद क्लिप सीधे उनके संगीत समारोह में डांस करते हुए ट्रांजिशन करती है, जिससे उनकी शादी की झलक मिलती है.

Advertisement

वीडियो पर लिखा टेक्स्ट इस कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताता है. सुष्मिता को कई बार कहा गया था कि पायलट बनने के बाद शुभम बदल जाएगा”, लेकिन यह क्लिप उन बातों को गलत साबित करती है. टेक्स्ट में लिखा है- लोग कहते थे पायलट बनने के बाद वो बदल जाएगा… 12 साल बाद ये पल किसी फेयरीटेल जैसा लगता है.

देखें वायरल वीडियो

पोस्ट के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा-जब मैनिफेस्टेशन सच हो जाए.और लगता है दर्शकों ने भी इस लाइन को दिल से महसूस किया. कमेंट सेक्शन बधाइयों, दिल वाले इमोजी और शुभकामनाओं से भर गया.

वायरल क्लिप के अलावा कपल ने अपनी शादी के अन्य वीडियो और फंक्शन के पल भी शेयर किए हैं. सुष्मिता और शुभम मिलकर ‘The Flying Couple’ नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी चलाते हैं, जहां वे अपनी पर्सनल लाइफ और एविएशन जर्नी के खास पलों को शेयर करते हैं.

Advertisement

कई लोगों के लिए यूनिफॉर्म में साथ उड़ान भरने से लेकर जिंदगी की उड़ान साथ भरने तक इन दोनों की जर्नी सचमुच 'मैनिफेस्टेश' का खूबसूरत उदाहरण बन गई. कुछ यूजर्स ने इसे ख्वाब पूरा होना जैसे बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement