लंदन की सड़कों पर पड़े मिले खैनी और गुटखे के पैकेट, इंडियन ने दिखाए हालात

भारत की सड़कों पर कहीं भी आपको खैनी या गुटखा के रैपर पड़े मिल जाएंगे. यह यहां आम बात है. अब जरा सोचिए कि क्या इंग्लैंड जैसे देश भी लोग खैनी खाते होंगे, या गुटखा चबाते हैं? अगर आपके दिमाग में भी ऐसे सवाल कौंधते हैं, तो इसका जवाब यहां दिये जा रहे एक वीडियो में है.

Advertisement
इंग्लैंड की सड़कों पर मिली खैनी की पुड़िया (सोशल मीडिया ग्रैब) इंग्लैंड की सड़कों पर मिली खैनी की पुड़िया (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

अगर आपको लगता है कि इंग्लैंड में खैनी और गुटखा जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं होता है, तो एक बार यह वायरल वीडियो देख लें.आपकी सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी.अगर आप लंदन की सड़कों पर चल रहे हैं और वहां भी आपको चैनी खैनी या किसी और ब्रांड के तंबाकू उत्पाद जो इंडिया में भी देखने को मिलते हैं, उसके रैपर पड़े मिल जाए तो आप क्या कहेंगे. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में है. 

Advertisement

 इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि यूके की सड़क के किनारे चैनी खैनी के कई रैपर पड़े हुए हैं. इसके अलावा उड़ता पंछी नाम के एक तंबाकू उत्पाद की पुड़िया भी फेंकी मिली. ये सारी चीजें इंडिया में भी आम है. यहां हर तरफ ये देखने को मिल जाएगी. लेकिन इंग्लैंड में इन चीजों का मिलना वाकई में चौंकाने वाला है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इंस्टाग्राम पर anurag_in_uk नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें कैप्शन लिखा है - 'चैनी खैनी इन यूके'. वीडियो में यूजर बता रहा है कि भाई मैं यहां घूम रहा था यूके में. यहां सड़क के किनारे चैनी खैनी पड़ी हुई है. आपको यहां चैनी खैनी मिल जाएगी. यहां एक उड़ता पंछी भी पड़ा हुआ है. 

Advertisement

विदेश में सब मिलता है
यूजर वीडियो में बताता है कि कौन कहता है कि आपको यूके ये सारी चीजें नहीं मिलती है. यहां सब मिलता है भाई. इसलिए आ जाओ यहां. यहां चैनी खैनी, उड़ता पंछी ये सब सारी चीजें मिलती हैं. इस गलतफहमी में मत रहो कि विदेश में ये चीजें नहीं मिलती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement