भरे स्टेडियम में GF को पहनाई बॉयफ्रेंड ने रिंग, फिर जो हुआ सब रह गए सन्न, VIDEO

मेलबर्न के स्टेडियम में लाइव कमेंट्री कर रहा कमेंटेटर, नीतीश नाम के इस भारतीय शख्स के पास पहुंचा. वह उससे मैच पर सवाल करने लगा तो उसने बताया कि वह बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स को सपोर्ट करने आया है. इसके आगे जो हुआ वह शानदार था.

Advertisement
शख्स ने स्टेडियम में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज शख्स ने स्टेडियम में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे बिग बैश लीग (BBL) मैच के दौरान एक शख्स ने लाइव टीवी पर जो किया वह चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, इस मैच के दौरान एक कमेंटेटर ऑडियंस के बीच खड़ा होकर लाइव कमेंट्री कर रहा था. 

यहां जब कमेंटेटर नीतीश नाम के इस भारतीय शख्स के पास पहुंचा और कुछ सवाल करने लगा तो उसने बताया कि वह यहां मेलबर्न स्टार्स को सपोर्ट करने आया है जबकि उसकी पार्टनर मेलबर्न रेनेगेड्स को. बगल में बैठी उसकी पार्टनर ये सब चुपचाप सुन रही थी. शख्स ने आगे कहा- ऐसे में ये पल बहुत खास है तो मैं अपनी गर्लफ्रेंड के रिंग पहनाकर प्रपोज करना चाहूंगा. इतने में उसने जेब से अंगूठी निकाली और अपनी गर्लफ्रेंड के आगे घुटनों पर बैठ गया. 

Advertisement

ये सब देखकर गर्लफ्रेंड हैरान रह गई. ये सब उसके लिए एक सरप्राइज था. उसने अंगूठी पहनकर तुरंत हां कहा और आसपास लोग ये सब देखकर खुशी से उछल पड़े और तालियां बजाने लगे. इस सब के बीच कमेंटेटर भी हैरान रह गया और एक दम से बोला- वाओ, कमाल हो गया. 

 

ट्विटर अकाउंट @7Cricket द्वारा शेयर किए जाने के बाद लाइव टीवी पर प्रपोजल का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक यूजर ने कहा- क्या कमाल का आइडिया है और कैमरा सामने आते ही सही वक्त कर सब कुछ करना वाकई तारीफ के काबिल है. वहीं किसी और ने कहा- काश मुझे भी कोई इस तरह सारी दुनिया के सामने प्रपोज करता. 

बता दें कि लाइव टीवी पर प्रपोजल का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि  पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. इसमें लोगों को फ्लैश मॉब से लेकर कई बड़े तामझाम के साथ प्यार का इजहार करते देखा गया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement