कुत्ता घुमाने वाले IAS के बाद क्यों वायरल हुई इस महिला IAS की फोटो?

एक तरफ तो IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी कुत्ता घुमाकर चर्चा में आ गए. वहीं, एक महिला IAS अधिकारी नंगे पांव, कीचड़ में चलने की वजह से चर्चा में हैं.

Advertisement
IAS sanjeev khirwar and IAS Keerthi Jalli (Credit- Social Media) IAS sanjeev khirwar and IAS Keerthi Jalli (Credit- Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • कुत्ता घुमाते दिखे थे IAS संजीव खिरवार
  • मिट्टी से सनी दिखीं IAS कीर्ति जल्ली

IAS संजीव खिरवार और पत्नी IAS रिंकू धुग्गा चर्चा में हैं. इन पर खिलाड़ियों से दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम को खाली करवाकर कुत्ता घुमाने का आरोप है. जिसके बाद उनका ट्रांस्फर कर दिया गया. संजीव को लद्दाख भेज दिया गया, वहीं उनकी पत्नी रिंकू को अरुणाचल प्रदेश जाने का आदेश दे दिया गया है. हालांकि, इन सबके बीच IAS कीर्ति जल्ली (IAS Keerthi Jalli) की खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक तरफ तो दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) रहे संजीव खिरवार की फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वह खाली स्टेडियम में अपनी पत्नी के साथ कुत्ता घुमाते दिखते हैं. वहीं दूसरी तरफ असम के कछार जिले की डिप्टी कमिश्नर कीर्ति जल्ली की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह मिट्टी से सनी दिखती हैं. तब कीर्ति बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही थीं. 

दोनों की फोटोज को शेयर करते हुए IFS अनुपम शर्मा ने लिखा- दोनों फोटो में दिख रहे ऑफिसर्स ने UPSC एग्जाम क्लियर किया है... मैसेज सिंपल है- एग्जाम पास करना इंपॉर्टेंट नहीं है. जॉब मिलने के बाद आप क्या करते हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है. मानवता से ही सच्ची मर्यादा मिलती है.

अनुपम की पोस्ट पर कीर्ति जल्ली की लोग खूब तारीफें कर रहे हैं. IAS अवनीश शरण ने भी कीर्ति की फोटो को शेयर किया. लिखा- कीर्ति जल्ली IAS, डिप्टी कमिश्नर, कछार और फिर हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई. कीर्ति की फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement

कीर्ति की फोटो को डिप्टी कमिश्नर, कछार के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है. जिसमें फोटो के बारे जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा गया- मैडम डिप्टी कमिश्नर ने Chesri GP, गांव- Chutrasangan के इलाके में बाढ़ और कटाव प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान वह नंगे पांव थीं. बाढ़ और कटाव से होने वाली समस्याओं को लेकर उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की और अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया.

डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, इस साल कछार जिले के 291 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे 1,63,000 लोग प्रभावित हुए हैं. इस आपदा की वजह से 11,200 घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं कछार में 5,915 हेक्टेयर का फसल डूब गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement