बांग्लादेश की ट्रेनों में भीड़भाड़ के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जहां लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं. ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा करना वहां आम बात है, जो कहीं और कम ही देखने को मिलता है.
ट्रेन की भीड़ का संघर्ष
बांग्लादेश की ट्रेनों में खचाखच भीड़ का नजारा आम है.लोग सीट पाने के लिए संघर्ष करते हैं, तो कई लोग ट्रेन में सवार होने के लिए अलग-अलग जुगाड़ अपनाते हैं. पर यहां की एक खास बात यह है कि ट्रेन के अंदर जगह न मिलने पर लोग छत पर भी बैठने से नहीं चूकते.
इंडियन यूट्यूबर ने दिखाया सफर
बांग्लादेश की ट्रेन यात्रा कैसी होती है, इसका नजारा एक भारतीय यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया. उन्होंने वहां की कई ट्रेनों में सफर करते हुए वीडियो बनाए, जिनमें से एक वीडियो में उन्हें ट्रेन के इंजन के पास बैठकर यात्रा करते हुए देखा गया. यह नजारा जितना रोमांचक लगता है, उतना ही खतरनाक भी है.
इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़कर यात्रा करते हुए दिखाई देता है. वह वीडियो के दौरान बताता है, 'भाई! इस समय मैं बांग्लादेश के ट्रेन के इंजन की छत पर यात्रा कर रहा हूं.' फिर वह लोगों को चेतावनी देते हुए कहता है, 'आप ऐसी कोशिश मत करना, मैं बहुत रिस्क लेकर ये वीडियो बना रहा हूं.' करीब 21 सेकंड की यह क्लिप यहीं समाप्त हो जाती है.
देखें वीडियो
इसके अलावा, और भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उसने बांग्लादेश की ट्रेनों में सफर करते हुए वीडियो साझा किए हैं. इन वीडियो में ट्रेन के अंदर की भीड़ और यात्रा के दौरान की खतरनाक स्थिति को दर्शाया गया है.
देखें वीडियो
यह रील Instagram पर @rahul_baba_ki_masti_ नाम के हैंडल से पोस्ट की गई है, जिसमें रील के कैप्शन में यूजर ने इसे ट्राई न करने की सलाह दी है.
खतरनाक लेकिन आम
भले ही यह सफर जोखिम भरा दिखता हो, लेकिन बांग्लादेश में इस तरह सफर करना आम बात है. यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और ट्रेन यात्रा की इस अनोखी संस्कृति को उजागर कर रहा है.
aajtak.in