'क्या दुनिया सल्टाना चाहते हो...', HMPV वायरस को लेकर चीन पर भड़के लोग, Memes वायरल

चीन में फैले नए वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन में एचएमपी वायरस का आउटब्रेक देखा जा रहा है. (AP/File Photo) कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन में एचएमपी वायरस का आउटब्रेक देखा जा रहा है. (AP/File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

चीन में कोरोना की तरह ही एक नया HMPV वायरस तेजी से फैल रहा है. अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है. पांच साल पहले 2020 में भी नया साल शुरू होते ही कोरोना ने दहलाया था.कुछ लोग इसे चीन से जोड़ रहे हैं, तो कुछ 2025 को 2020 की कॉपी बता रहे हैं. क्योंकि ठीक इसी समय आज से पांच साल पहले COVID-19 ने भी दस्तक दी थी. इसके बाद से पूरी दुनिया में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. 
 
अब इस नई बीमारी के आने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं. एक बार फिर से लोग सशंकित हैं और फिर से उन तमाम तरह के प्रोटोकॉल और प्रतिबंधों को लेकर तैयारी की योजना बनाने की बात करते हुए अपने रिएक्शन  और मीम्स पोस्ट कर रहे हैं. देखतें लोग इस नए वायरस HMPV को लेकर सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं. 

Advertisement

फिर से वर्क फ्रॉम होम का इंतजार
कुछ यूजर्स इस नए वायरस को लेकर फिर से वर्क फ्रॉम होम जैसे नियमों लागू होने को लेकर खुश होने वाले मीम्स शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ ने इसे 2025 में चीन का नया धमाका बताते हुए अपने पोस्ट शेयर किये हैं. एक यूजर ने चीन को जिम्मेदार दिखाते हुए लिखा है - हम एक नया वेरियंट एड कर रहे हैं. साथ में 'मिर्जापुर' वेबसीरीज की फोटो लगाई है. 

पुराने दिनों को याद कर रहे लोग
कुछ यूजर्स ने कोरोना के दौर में किये गए कुछ एहतियातों और अन्य गतिविधियों को याद दिलाते हुए उस समय के वीडियो और फोटोज भी शेयर कर रहे हैं. एक हैंडल से 'बजाओ थाली' कैप्शन के साथ मीम शेयर किया गया है और फिर से पुराने समय में लौटने की बात की है.

Advertisement

2020 का नया वर्जन है 2025
एक यूजर ने 2020 और 2025 के कैलेंडर की तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही उन तारीखों को अंडरलाइन कर के दिखाया है, जब कोरोना फैलना शुरू हुआ था और अब उसी डेट में HMPV ने दस्तक दी है. इसके साथ ही उन पूर्वानुमानों को इस पोस्ट के जरिए सही बताया गया जिसमें कहा गया था कि 2025 में कोरोना जैसी महामारी फैलेगी. 

ऑनलाइन क्लास को लेकर आ रहे रिएक्शन
वहीं कुछ पोस्ट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर भी शेयर किये जा रहे हैं. जिसमें फिर से ऑनलाइन क्लास को लेकर पेरेंट्स और टीचर का बुरा हाल दिखाया गया है और बच्चे हंसते-मुस्कुराते मजे करते दिख रहे हैं. इस मीम के जरिए दिखाया गया है कि नए वायरस दस्तक देते ही बच्चों, उनके शिक्षक और माता-पिता का क्या रिएक्शन है.

HMPV वायरस के लिए एडवायजरी जारी 
वैसे इस वायरस को लेकर हेल्थ सर्विस की डायरेक्टर जनरल ने एडवायजरी जारी कर दी गई है. हेल्थ सर्विस की डायरेक्टर जनरल डॉ. वंदना बग्गा ने रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और IDSP के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ मीटिंग की, जिसमें दिल्ली में सांस से जुड़ी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई. सिफारिशों के तहत, अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की जानकारी तुरंत IHIP पोर्टल के जरिए दें.

Advertisement

संदिग्ध मामलों के लिए आइसोलेशन प्रोटोकॉल होगा लागू
संदिग्ध मामलों के लिए सख्त आइसोलेशन प्रोटोकॉल और सावधानियों का उपयोग जरूरी कर दिया गया है. अस्पतालों को सटीक निगरानी सुनिश्चित करने के लिए SARI मामलों और लैब के पुष्टि किए गए इन्फ्लूएंजा मामलों का उचित डॉक्यूमेंटेशन बनाए रखना जरूरी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement