Zomato एजेंट को देखते ही गाना गाने लगे कस्टमर्स, दिया खास तोहफा, दिन बना देगा VIDEO

छोटी-छोटी खुशियों से भी किसी का दिन खास बनाया जा सकता है. खासकर तब जब किसी को अपनेपन की सबसे ज्यादा जरूरत हो. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो इसी अहसास को जीवंत करता है.

Advertisement
Photo Credit-@iimyashshah Photo Credit-@iimyashshah

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

छोटी-छोटी खुशियों से भी किसी का दिन खास बनाया जा सकता है. खासकर तब जब किसी को अपनेपन की सबसे ज्यादा जरूरत हो. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो इसी अहसास को जीवंत करता है. यह वीडियो एक डिलीवरी बॉय का है, जो अपनी रोजी-रोटी के लिए घर से दूर काम करता है. काम की आपा धापी में उसे ये भी याद नहीं की आज उसका जन्मदिन है. 

Advertisement

एक अजनबी कस्टमर ने उसे अपनेपन का अहसास कराया है, जिसे देख हर कोई इमोशनल हो रहा है. वीडियो में है की भारी बारिश के बावजूद एक डिलीवरी बॉय वक्त पर डिलीवरी करता है. कस्टमर ने उसे ऐसा सरप्राइज गिफ्ट दिया की वो इमोशनल हो गया...

देखें वीडियो

 

यश ने ऐसे मनाया आकिब शेख का जन्मदिन

यश शाह ने Zomato ऐप के जरिए ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया. ऑर्डर के दौरान ऐप ने दिखाया कि डिलीवरी बॉय शेख आकिब का जन्मदिन है. जब आकिब डिलीवरी लेकर यश के घर पहुंचे, तो यश और उनके दोस्तों ने उन्हें सरप्राइज देने के लिए जन्मदिन का गाना गाया. एक खास तोहफा दिया. यह तोहफा एक परफ्यूम का बॉक्स था. आकिब यह सरप्राइज पाकर बेहद खुश नजर आए. उनकी खुशी ने वीडियो को देखने वाले लाखों लोगों के दिल को छू लिया.

Advertisement


वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया. इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 42,000 से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है. Zomato ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यश और उनके दोस्तों का धन्यवाद किया और लिखा, ' आकिब शेख को इतनी खुशी देने के लिए शुक्रिया'.

वीडियो लोगों के दिल को छू गया

सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को तेजी से प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह सरप्राइज उसके दिन का सबसे खास पल रहा होगा'. जबकि एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आप लोगों ने उसका दिन बना दिया! हमें सभी डिलीवरी एजेंट्स के लिए शुक्रगुजार होने की जरूरत है, जो सच में हमारी जिंदगी को आसान बनाते हैं.

सोशल मीडिया पर इंसानियत और अच्छे बर्ताव का एक शानदार उदाहरण पेश किया है. यह बताता है कि छोटे-छोटे अच्छे काम भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement