शादी में भी लैपटॉप पर काम करता दिखा दूल्हा, लोग बोले- ये शादी नहीं टिकेगी!

आजकल के वक्त में, जब वर्क-लाइफ बैलेंस पर चर्चा बढ़ रही है, एक तस्वीर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. AI स्टार्टअप 'थॉटली' के को-फाउंडर केसी मैकरेल को अपनी ही शादी में लैपटॉप पर काम करते देखा गया, और यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उनकी इस हरकत ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी थी.

Advertisement
शादी में भी लैपटॉप पर काम करता दिखा दूल्हा (LinkedIn//torrey-leonard) शादी में भी लैपटॉप पर काम करता दिखा दूल्हा (LinkedIn//torrey-leonard)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

मजबूरी इंसान से क्या ना करवाए. शादी जिंदगी का एक ऐसा पल होता है, जिसमें शरीक होने के लिए लोग हर काम को छोड़कर शामिल होते हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं, एक शादी ऐसी भी हो सकती है जहां दूल्हा मंडप के बजाय लैपटॉप को ज्यादा तरजीह दे रहा है? ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

आजकल के वक्त में, जब वर्क-लाइफ बैलेंस पर चर्चा बढ़ रही है, एक तस्वीर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. AI स्टार्टअप 'थॉटली' के को-फाउंडर केसी मैकरेल को अपनी ही शादी में लैपटॉप पर काम करते देखा गया, और यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उनकी इस हरकत ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि आखिर ऐसी भी क्या मजबूरी थी.

ये तस्वीर उनके साथी को-फाउंडर टोरे लियोनार्ड ने लिंक्डइन पर शेयर की. लियोनार्ड ने बताया कि मैकरेल, जो काम करने की आदत के लिए जाने जाते हैं, वह शादी के दिन भी नहीं रुके. 'थॉटली' ने हाल ही में एक नया क्लाइंट हासिल किया था, जिसे अगले दो हफ्तों के अंदर लॉन्च की जरूरत थी. दुर्भाग्य से, उसी दो हफ्ते के समय में मैकरेल की शादी भी थी.

Advertisement

देखें फोटो

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ये शादी तो नहीं टिकेगी!

लियोनार्ड ने लिखा- यहां वे अपनी शादी में पुल रिक्वेस्ट (कोडिंग टास्क) निपटाते हुए.  शादी के वक्त भी मैकरेल ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को अपनी शादी से ऊपर रखा. इसके बाद, सोशल मीडिया पर लोग इस 'हसल कल्चर' पर बहस छिड़ी हुई है.

कई लोगों ने इसे गैर-जरूरी बताया और कहा कि ऐसा कल्चर टॉक्सिक है, क्योंकि यह व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच की सीमाओं को मिटा देता है. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि जल्द ही तलाक हो जाएगा, तो वहीं कुछ ने इसे एक और स्टंट मान लिया.

मैकरेल ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए साफ किया कि वह जल्दी ही वापस डांस और शैम्पेन एंजॉय करने चले गए थे. हालांकि, यह सफाई भी लोगों की नाराजगी कम नहीं कर पाई, क्योंकि यह तस्वीर एक बड़े मुद्दे की ओर इशारा करती है. टेक इंडस्ट्री में वर्क-लाइफ बैलेंस की लगातार बढ़ती बहस के बीच, यह फोटो एक मिसाल बन गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement