वेडिंग फोटोशूट में बच्चे आए फ्रेम में, दूल्हे ने खोया आपा, थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

शादियों के बदलते ट्रेंड में आजकल कपल अपनी शादी को किसी ड्रीम सीक्वेंस जैसा खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. लेकिन क्या हो जब फोटोशूट के दौरान बच्चे बार-बार फ्रेम में घुसकर तस्वीरें बिगाड़ दें? ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल है, जहां बच्चे की हरकत से दूल्हा आपा खो बैठा.

Advertisement
वेडिंग फोटोशूट में दूल्हा आपा खो देता है (Photo:@MemeCreaker/X) वेडिंग फोटोशूट में दूल्हा आपा खो देता है (Photo:@MemeCreaker/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

शादियों के बदलते ट्रेंड में आजकल कपल अपनी शादी को किसी सपने जैसा खास बनाने की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ते. सुंदर वेन्यू, आकर्षक आउटफिट्स और बेहतरीन फोटोग्राफर्स-सब कुछ परफेक्ट करने की कोशिश रहती है. लेकिन भारतीय शादियों में फोटोग्राफर्स को सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों की भीड़ को भी संभालना पड़ता है.

इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें एक दूल्हा शादी के फोटोशूट के दौरान गुस्से में दिखता है. वीडियो में दिखाई देता है कि फोटोशूट चल रहा होता है, तभी एक बच्चा अचानक फ्रेम में भागकर आ जाता है. दूल्हा आपा खो देता है और बच्चे को थप्पड़ मार देता है.

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया-दूल्हा गुस्से में आया. बच्चे ने फोटोशूट बिगाड़ा, माता-पिता को बच्चों को संभालने की चेतावनी दी.वीडियो को कुछ ही समय में 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले और सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने दूल्हे के गुस्से को सही ठहराया तो कई ने बच्चे को मारने पर उसकी आलोचना की.

देखें वायरल वीडियो

लोगों ने क्या कहा

एक यूजर ने लिखा-लोगों को समझना चाहिए कि ये सिर्फ शादी नहीं, एक महंगा फोटोशूट भी होता है.

दूसरे ने चेतावनी देते हुए कहा-अगर कोई स्टेज पर बच्चे को थप्पड़ मार सकता है, तो वह अपनी पत्नी पर भी हाथ उठा सकता है. ये गंभीर संकेत है.

एक और यूजर ने दूल्हे के रवैये पर सवाल उठाया-बच्चों को अपनी खुशी मनाने का हक है. अगर कल उसके अपने बच्चे ऐसे डांटे जाएंगे तो उसे कैसा लगेगा?

Advertisement

वहीं कई लोग दूल्हे के पक्ष में भी आए और इसे बच्चों को संभालने में माता-पिता की लापरवाही बताया.एक कमेंट में लिखा गया-पूरा समर्थन दूल्हे को. शादी कोई खेल का मैदान नहीं है, माता-पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए.

वीडियो अब सोशल मीडिया का गर्म मुद्दा बन चुका है, जहां लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं.एक तरफ वे जो अनुशासन को ज़रूरी बता रहे हैं, और दूसरी तरफ वे जो मानते हैं कि बच्चों की मासूम हरकतों पर हिंसा नहीं होनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement