'हैंडसम लगते थे दमकलकर्मी...', फ्लर्ट करने के लिए महिला ने दो बार लगाई जंगल में आग

ग्रीस में एक महिला को दो बार जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला का ऐसा करने के पीछे का कारण काफी अजीब और हैरान करने वाला था. दरअसल, वह ये सब कुछ दमकलकर्मियों को देखने के लिए करती थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (pexels) सांकेतिक तस्वीर (pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

ग्रीस में एक महिला को दो बार जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अब सवाल है कि कोई भला जंगल में आग क्यों लगाएगा? उसे जानवरों से नफरत है या पेड़ पौधों से? लेकिन इस महिला के मामले में ऐसा करने का कारण तो कुछ अजीब ही है. आरोप है कि महिला का दमकलकर्मी बहुत अच्छे और हैंडसम लगते थे. वह उन्हें काम करते देखना और उनके साथ फ्लर्ट करना पसंद करती थी. अपनी इसी इच्छा के लिए उसने 2 बार जंगल में आग लगाई और पास खड़ी रहकर दमकलकर्मियों को देखती रही.

Advertisement

त्रिपोली के पुलिस विभाग द्वारा महिला की गिरफ्तारी के बारे में अग्निशमन विभाग ने एक बयान जारी किया. विभाग ने कहा, 'एक ग्रीक महिला अर्काडिया में त्रिपोली नगर पालिका के केरासिट्सा क्षेत्र में जानबूझकर दो बार फार्मलैंड में आग लगाने के लिए जिम्मेदार है.' बयान के मुताबिक, 'महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे फायरफाइटर्स को देखने और उनके साथ फ्लर्ट करने में मजा आता था.'

पुलिस ने कैसे पहचाना महिला को?

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, महिला को आग वाली  दोनों जगहों पर देखा गया,तो इससे लोगों को संदेह हुआ. आख़िरकार, आगे की जांच के बाद, पुलिस को सच्चाई का पता चला. भला ऐसा कौन करता है ये सोचकर पुलिस का भी सिर चकरा गया.

डेलीमेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'ग्रीस में एक 44 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर दो बार जंगल में आग लगाई क्योंकि उसे फायरफाइटर्स को देखने और उनके साथ फ्लर्ट करना पसंद था.' अनाम महिला को 'तीन साल की निलंबित जेल की सजा' मिली है. 

Advertisement

शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए, कई लोगों ने अधिकारियों से सख्त सजा देने का आग्रह किया है. एक नाराज सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, उसे कम से कम 20 साल के लिए जेल में डाल दो. 
 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement