गहरे समुद्र में रहने वाले जीवों की रहस्यमयी दुनिया हमेशा लोगों को लुभाती है. समुद्र में अक्सर ऐसे जीव मिल जाते हैं जो वैज्ञानिकों को भी हैरान कर देते हैं और आम लोग तो मानो पानी के भीतर की ज्यादातर चीजों से स्तब्ध ही रह जाते हैं. इसी कड़ी में एक और जीव इन दिनों चर्चा में है. सामने आए इसके वीडियो में पूरे शरीर पर 'चमकदार इंद्रधनुषी रोशनी' के साथ लाल रंग का यह जीव खूनी पेट वाली कंघी जेली जैसा है.
Monterey Bay Aquarium ने इंस्टाग्राम पर इस जीव का एक वीडियो साझा किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'ब्लडी-बेली कॉम्ब जेली में ऐसा क्या है जो आपको पसंद नहीं आएगा? इसका गहरा लाल रंग और चमकदार शरीर हमें पूरे साल मंत्रमुग्ध करते रहते हैं'. उन्होंने वीडियो का क्रेडिट मोंटेरे बे एक्वेरियम रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमबीएआरआई), एक गैर-लाभकारी समुद्र विज्ञान अनुसंधान केंद्र के शोधकर्ताओं को भी दिया.
वीडियो की शुरुआत में एक खूबसूरत लाल रंग की ब्लडी-बेली कॉम्ब जेली को पानी में तैरते हुए दिखाया गया है. इसके बारे में अविश्वसनीय बात यह है कि इसके शरीर पर 'चमकदार इंद्रधनुषी रोशनी' भी है. वीडियो में विशेषज्ञ गहरे समुद्र में रहने वाले जीव के बारे में और भी बता रहे हैं. ये बेहद खूबसूरत है और डिस्को लाइट जैसे चमक रही है.
पहली बार कब पाई गई थी ब्लडी-बेली कॉम्ब जेली?
एमबीएआरआई के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने सबसे पहले इस जीव की खोज करीब 20 साल पहले की थी. तब से, इस जीव का अध्ययन करने और इसके बारे में अधिक समझने के लिए दूर से संचालित वाहनों का उपयोग किया गया है. शानदार और चमकदार दिखने वाली, ब्लडी-बेली कॉम्ब जेली लाल रंग के विभिन्न रंगों में आती है लेकिन इसका पेट हमेशा ब्लड रेड रंग का होता है. वीडियो छह दिन पहले शेयर किया गया था. तब से, वीडियो को 1.1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट को लगभग 7,100 लाइक्स भी मिल चुके हैं. लोगों ने इस अविश्वसनीय जीव के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
aajtak.in