'आप यूक्रेन से हैं न, पैसे मैं दूंगा...',वड़ा पाव खाने आई यूक्रेनियन व्लॉगर, मिली ट्रीट

गोवा में वड़ा पाव की दुकान पर आई यूक्रेन की Haienko  ये जानकर हैरान रह गई कि ये दुकान 50 साल से ज्यादा पुरानी है और 50 साल के दुकान मालिक के पिताजी के जमाने के चलाई जा रही है.  इसके बाद जो हुआ वह और भी दिलचस्प था.

Advertisement
फोटो- Instagram@svitlanahaienko  फोटो- Instagram@svitlanahaienko

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

देश विदेश के कई फूड व्लॉगर भारत में आकर यहां का खाना टेस्ट करते हैं और इसके बारे में अपनी राय रखते हैं. फूड व्लॉगिंग के मामले में लोग स्ट्रीट फूड को ज्यादा तवज्जो देते हैं. इसी तरह हाल में जब एक यूक्रेनियन व्लॉगर Svitlana Haienko गोवा पहुंची तो वड़ापाव टेस्ट करने के लिए एक कार्ट पर पहुंची. 

Haienko ने 20 रुपये का वड़ा पाव खाकर दुकानदार से कहा- ये टेस्टी है. शख्स ने जवाब दिया- गोवा में हमारी दुकान फेमस है. फिर Haienko पूछती है- आपका नाम क्या है? वह कहते हैं- रुपेश, हमारी दुकान 50 साल से ज्यादा पुरानी है.

Advertisement

सबसे पहले तो Haienko  ये जानकर हैरान रह गई कि ये दुकान 50 साल से ज्यादा पुरानी है और 50 साल के दुकान मालिक के पिताजी के जमाने के चलाई जा रही है.  इसके बाद जब वड़ा पाव के पैसे देने की बारी आई तो एक ग्राहक आगे बढ़कर बोला- आप रुकिये... मैं पैसे देता हूं.

Haienko कहती हैं- क्यों.. रुकिये मैं अपने पैसे दूंगी. इसपर शख्स कहता है- आप यूक्रेन से हैं न, मैं आपको सपोर्ट करता हूं. वह पैसे चुका देता है. Haienko ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने वड़ा पाव और उसके पैसे चुकाने वाले शख्स की तारीफ की है.

हालांकि, यूक्रेन और रूस के युद्ध को लेकर भारत के स्टैंड की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी ने किसी का पक्ष न लेते हुए कहा था कि यूक्रेन और रूस दोनों से मेरी घनिष्ठता है.दोनों राष्ट्रपति के साथ मेरी बहुत मित्रता रही है. मैं सार्वजनिक तौर पर दोनों को कह सकता हूं कि ये युद्ध का समय नहीं है बातचीत के रास्ते पर जाना चाहिए.

Advertisement

Haienko के पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट आए और लोगों ने उन्हें देश के कई और खास व्यंजन चखने की राय दी.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement