गर्लफ्रेंड बोली- मैं असल में ट्रांसजेंडर हूं, बॉयफ्रेंड ने फिर भी रचाई शादी!

ट्रांसजेंडर पुरुष को उसका बॉयफ्रेंड, सालों तक लड़की समझता रहा. लेकिन जब ट्रांसजेंडर होने की बात सामने आई तो बॉयफ्रेंड काफी खुश हो गया. दोनों ने शादी की और अब फैमिली प्‍लानिंग भी कर रहे हैं. दोनों की लव स्‍टोरी चर्चा में है. कपल का कहना है कि सच्‍चाई सामने आने के बाद दोनों का प्‍यार और मजबूत हो गया.

Advertisement
एल्विस स्मिथ ट्रांसजेंडर पुरुष हैं, उनके पार्टनर रेयान स्मिथ हैं (Credit: Elvis Smith ) एल्विस स्मिथ ट्रांसजेंडर पुरुष हैं, उनके पार्टनर रेयान स्मिथ हैं (Credit: Elvis Smith )

aajtak.in

  • ,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

एक बॉयफ्रेंड, अपने पार्टनर को सालों तक लड़की समझता रहा और बेपनाह मोहब्‍बत की. लेकिन बाद में उसका पार्टनर, ट्रांसजेंडर पुरुष निकला. हालांकि, सच जानने के बाद भी बॉयफ्रेंड ने उससे शादी की. कपल का कहना है कि सच्‍चाई सामने आने के बाद दोनों का प्‍यार और मजबूत हो गया. 

रेयान स्मिथ 24 साल के हैं. वहीं उनके पार्टनर एल्विस स्मिथ 23 साल के हैं. रेयान, एल्विस को लड़की समझते थे. रेयान को एल्विस पर बचपन से ही क्रश था. लेकिन 19 साल की उम्र में एल्विस को इस बात का अहसास हुआ कि वह ट्रांसजेंडर पुरुष हैं. इसके बाद उन्‍होंने बड़े कपड़े और छोटे बाल रखना शुरू कर दिया.

Advertisement

एल्विस ने कहा कि वह अपनी सच्‍चाई बताना नहीं चाहते थे, क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि इससे उनका रिश्‍ता रेयान संग ज्‍यादा दिन नहीं चलेगा. लेकिन जब रेयान को एल्विस के ट्रांसजेंडर होने की बात पता चली तो वह काफी खुश हुए और सपोर्ट किया. रेयान ने ही एल्विस को प्रपोज किया और दोनों ने शादी कर ली.

रेयान और एल्विस (Credit: Elvis Smith)  

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रहने वाले एल्विस पेशे से आर्टिस्‍ट हैं. वहीं रेयान नर्स हैं. रेयान ने कहा कि उनकी जिंदगी आसान नहीं रही है, वह इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि दोनों का रिश्‍ता आगे कैसे बढ़ेगा. 

रेयान ने कहा कि मैं हमेशा ही अपने आपको स्‍ट्रेट समझता था. मैंने कभी भी यह बात नहीं सोची थी कि किसी ऐसे शख्‍स से प्‍यार करूंगा जो पुरुषों की तरह कपड़े पहनता हो. 

Advertisement

'हारमोन ट्रीटमेंट पर कर रहे विचार'
एल्विस इस बात से काफी खुश हैं कि रेयान उनकी जिंदगी में मजबूत पत्‍थर की तरह हैं. जो उन्‍हें बिना शर्त बेपनाह मोहब्‍बत करते हैं. 

एल्विस ने अभी हारमोन ट्रीटमेंट लेना शुरू नहीं किया है, क्‍योंकि वह ऑटोइम्‍यून डिजीज से ग्रस्‍त हैं. लेकिन उम्‍मीद है कि वह इस ट्रीटमेंट को शुरू करेंगे. इसके अलावा वह भविष्‍य में चेस्‍ट सर्जरी भी करवाएंगे. वहीं कपल भविष्‍य में अपना परिवार शुरू करने को लेकर भी काफी उत्‍सुक है. रेयान ने कहा कि हम लोग अक्‍सर अपने परिवार के बारे में भी सोचते हैं कि आखिर बच्‍चे कैसे होंगे.

एल्विस भविष्‍य में seahorse dad बनने की प्‍लानिंग कर रहे हैं. seahorse dad उस कंडीशन को कहा जाता है जब कोई शख्‍स प्रेग्‍नेंट हो सकता है. इसके अलावा कपल सरोगेसी, एडॉप्‍शन के विकल्‍प के बारे में भी विचार कर रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement