घर में कैद, बम धमाकों की आवाज... गाजा से लड़की ने शेयर किया खौफनाक VIDEO

Girl Shares Video From Gaza: गाजा में रहने वाली एक लड़की ने वीडियो शेयर कर बताया है कि आम फलस्तीनी लोग किन दिक्कतों से जूझ रहे हैं. इजरायल यहां लगातार हवाई हमले कर रहा है.

Advertisement
गाजा की लड़की ने वीडियो शेयर किया (तस्वीर- इंस्टाग्राम) गाजा की लड़की ने वीडियो शेयर किया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

गाजा की एक लड़की ने अपने घर के भीतर वीडियो बनाकर शेयर किया है. वीडियो में बम धमाकों की आवाज साफ सुनी जा सकती है. जो बेहत ही डरावना लग रहा है. इजरायल पर किए गए हमास के आतंकी हमलों का खामियाजा आम फलस्तीनी लोगों को भुगतना पड़ रहा है. 

फलस्तीनी पत्रकार प्लेस्तिया अलकद ने अपने घर में वीडियो बनाया है. उन्होंने बालकनी से बाहर का नजारा दिखाया है. हर तरफ केवल धुंध नजर आ रही है. अलकद ने अपने वीडियो के जरिए आम फलस्तीनी नागरिकों की जिंदगी किस तरह प्रभावित हो रही है, ये दिखाने की कोशिश की है.

Advertisement

सोमवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अलकद ने अपने फ्लैट से ये वीडियो शेयर किया है. वो बताती हैं कि उनके पड़ोसी उनके अपार्टमेंट के एक हिस्से में 'खिड़की से दूर' हमले से बचने के लिए छिपे थे. वो कहती हैं, 'मैं चीजों को समझाने की कोशिश कर रही हूं लेकिन मुझे लगता है कि आप उसे सुन सकते हैं.' 

वो आगे कहती हैं, 'हम अभी घर के भीतर हैं और सांस नहीं ले पा रहे.' आठ घंटे बाद अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि यहां न तो बिजली है और न ही इंटरनेट है. एक बम उनके घर पर गिरने से थोड़ा सा चूक गया.
  
कैमरे को अपनी खिड़की की तरफ मोड़ते हुए उन्होंने दिखाया कि कैसे ठीक सामने वाली इमारत पर हमला हुआ है. वो कहती हैं, 'लोग सड़कों पर एंबुलेंस की मांग कर रहे हैं लेकिन वहां कोई एंबुलेंस नहीं है. मानो चिल्लाने की आवाज खाली सड़क पर गूंज रही हो.' 

Advertisement

इसके बाद शाम 7 बजे प्लेस्तिया ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो अपने परिवार के साथ पड़ोसियों के घर पर हैं. सब अंधेरे में हैं. कोई नहीं जानता कि दुनिया में क्या हो रहा है. केवल बम गिरने की आवाज आ रही है. किसी को कुछ भी नहीं पता है. बता दें, हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. जिसके बाद से गाजा पर इजरायल के जवाबी हमले जारी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement