7 साल का रिलेशन तोड़ BF को दिया था धोखा, दे गया ऐसा गिफ्ट, जिसने GF को 'तोड़' दिया

सोशल मीडिया पर एक लड़की ने वीडियो शेयर कर बताया कि उसने 7 साल तक चले रिलेशनशिप में अपने बॉयफ्रेंड को धोखा दिया है. जिसके बाद वो उसे एक गिफ्ट देकर गया. ये गिफ्ट देखने के बाद वो खुद को टूटा हुआ महसूस कर रही है.

Advertisement
लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की ब्रेकअप स्टोरी (तस्वीर- Pexels) लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की ब्रेकअप स्टोरी (तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

एक लड़की ने अपने रिलेशनशिप से जुड़ी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उसने यहां बताया कि उसका रिलेशनशिप 7 साल का था. उसने खुद अपने बॉयफ्रेंड को धोखा दिया और छोड़ दिया. जिसके बाद वो उसे एक गिफ्ट देकर गया. उसमें ऐसी चीज थी, जिससे वो हैरान रह गई.

लड़की ने टिकटॉक पर इस बारे में बताया. बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट में ऐसी चीज दी, जिसे लेकर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि लड़के ने अच्छा काम किया. जबकि एक अन्य यूजर का कहना है कि ये गिफ्ट लड़की को वापस पाने का तरीका भी हो सकता है.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस गिफ्ट में जस्टिन बीबर की प्लेबुक का पेज था. इसके जरिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि जाओ और खुद से प्यार करो.

लड़की ने रिशेल नाम के अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया, 'मैंने उसे 7 साल बाद छोड़ दिया और उसने मुझे ये गिफ्ट दिया.' उसने इसी हफ्ते वीडियो शेयर किया था. जिसे 13 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.

वीडियो में रिशेल लोगों को दिखाते हुए गिफ्ट को ओपन करती दिख रही है. ये जिस पैकेट में पैक था, उस पर हार्ट शेप का डिजाइन बना हुआ है. इसमें एक नोट और सेल्फ-हेल्प बुक थी. ये किताब भी खुद से प्यार करना सिखाती है. 

इसके साथ ही लड़के ने एक नोट में लिखा, 'मुझे पता है कि अब तुम मुझसे प्यार नहीं करतीं. अब खुद से प्यार करो.' इस पर केव ने साइन भी किया. लोगों को लड़के का ऐसा करना काफी पसंद आया.

Advertisement

वो भी तब जब उसे 7 साल के रिलेशनशिप में धोखा मिला. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'यह वास्तव में ऐसा है, जैसे वो तुम्हें शुभकामनाएं दे रहा हो.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'वो एक मजबूत इंसान है, जिसने तुम्हें वो किताब दी है.' 

तीसरे यूजर ने लिखा, 'जाओ अब उसे वापस ले आओ.' चौथे यूजर ने कहा, 'ये एक ट्रिक है.' रिशेल ने गिफ्ट को देखने के बाद कहा कि वो खुद को टूटा हुआ महसूस कर रही है. उसे ये गिफ्ट देखकर ठेस पहुंची.

उसने कहा, 'पुरुष तभी जागते हैं, जब बहुत देर हो जाती है.' उसने कहा कि रिश्ता टूटने का एक कारण ये भी था कि मैं खुद से ज्यादा उससे प्यार करती थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement