'मुझे रोज स्कूल से घर लाते हैं...' लड़की ने Auto ड्राइवर को दिया ऐसा तोहफा, हुआ इमोशनल- VIDEO

लड़की ने तोहफे में जो चीज दी, उसे देखकर लोग काफी इमोशनल हो गए. वीडियो को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
ऑटो ड्राइवर को लड़की ने तोहफा दिया (तस्वीर- Instagram/cheerfulbong) ऑटो ड्राइवर को लड़की ने तोहफा दिया (तस्वीर- Instagram/cheerfulbong)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

एक लड़की ने ऑटो ड्राइवर को ऐसा तोहफा दिया, जिसे देखकर वो काफी खुश हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कंटेंट क्रिएटर जॉय ने ये वीडियो शेयर किया है. इसमें वो बताती है कि ऑटो ड्राइवर रोज उसे स्कूल से घर लेकर आते हैं. इसलिए उसने उन्हें कुछ तोहफा देने का फैसला लिया. लड़की ने तोहफे में जो चीज दी, उसे देखकर लोग काफी इमोशनल हो गए. जॉय ने ऑटो ड्राइवर को तोहफे में एक पानी की बोतल दी. उसने कहा कि ऑटो में एक प्लास्टिक की बोतल थी. जिसके बाद उसने स्टील की बोतल देने का फैसला लिया.

Advertisement

वीडियो में जॉय को ड्राइवर को तोहफा देते हुए देखा जा सकता है. वो इस तोहफे को पाकर खुश हो जाते हैं. वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, 'ये ऑटो ड्राइवर मुझे रोज स्कूल से घर लाते हैं. मैं लंबे समय से इन्हें इस प्लास्टिक की बोतल के बजाए एक पानी की बोतल देने का सोच रही थी. आज लेबर डे है और आज मैंने तोहफे में एक पानी की बोतल दी है, जितना बेहतर मैं कर सकती थी.'

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर cheerfulbong नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग कमेंट करते हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'उम्मीद करती हूं अंकल उससे पानी पिएं, क्योंकि ये लोग सब अच्छा अच्छा अपने बच्चों को दे देते हैं और खुद वो प्लास्टिक बोतल ही इस्तेमाल करते हैं. माता-पिता कड़ी मेहनत करते हैं, काश हम सब उनके लिए कुछ कर पाते.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बोतल अंकल अपने बेटे या बेटी को दे देंगे और खुद वो प्लास्टिक वाली इस्तेमाल करेंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement