अमेरिका की बिल्डिंग पर दिखा विशाल 'Dragon', सच जानकर हैरान रह गए लोग, Photos

वायरल तस्वीरों में इमारत को अपनी आगोश में जकड़े ये ड्रैगन भयंकर दिख रहा है. एक झलक में देखकर लगता है कि मानो ड्रैगन्स ने दुनिया पर हमला बोल दिया है. हालांकि इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है.

Advertisement
फोटो- X@EmpireStateBldg फोटो- X@EmpireStateBldg

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

हाल ही में अमेरिका के न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के टॉप पर एक हरे रंग का विशाल ड्रैगन दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर इसका तस्वीर आई तो लोग हैरान रह गए कि आखिर ये क्या है और कहां से आया? इमारत को अपनी आगोश में जकड़े ये ड्रैगन भयंकर दिख रहा है. एक झलक में देखकर लगता है कि मानो ड्रैगन्स ने दुनिया पर हमला बोल दिया है.

Advertisement

हालांकि, लोगों को ये समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि ये एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया बलून ड्रैगन है. एनबीसी न्यूज के अनुसार इसे HBO ने 'Game of Thrones' को प्रीक्वल 'House of the Dragon' के प्रमोशन के लिए बनाया है.

आउटलेट ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा, ये ड्रैगन सीरीज में 270 फुट की ड्रैगन क्वीन का रेप्लिका है और इसे मिडटाउन मैनहट्टन के 102 मंजिल ऊपर इमारत के टॉप पर सेट किया गया है. इस प्रमोशन के जरिए प्रोड्यूसर्स लोगों को इमर्सिव एक्सपीरिएंस देना चाहते थे. इसमें एक फोटो-ऑप शामिल है और एक्सपीरिएंस का टिकट एडल्ट्स के लिए $46 और बच्चों के लिए $40 है. 

ड्रैगन को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर 10 से 20 जून तक 10 दिनों के लिए रखा गया था. लेकिन वीडियो और फोटो के कारण इसकी ऑनलाइन काफी चर्चा हुई. एक यूजर ने एम्पायर स्टेट के ऑफीशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट पर कमेंट में लिखा'बेबी वाहगर बहुत प्यारा है'.

Advertisement

कुछ यूजर्स ने कहा- काश गॉडज़िला और किंग कांग जैसी अन्य फिल्मों का भा ऐसा ही प्रमोशन होता.बता दें कि 'House of the Dragon'  की आठ-एपिसोड की दूसरी सीरीज रविवार को शुरू हुई है. पहली सीरीज बहुत बड़ी हिट थी, जब इसका पहला एपिसोड 2022 में प्रसारित हुआ तो अकेले यूएस में इसे 10 मिलियन लोगों ने देखा था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement