कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलटा और मच गई लूटने की होड़, सड़क हादसे का VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो समाज की सच्चाई को उजागर करते हैं. ऐसे वीडियो दिखाते हैं कि इंसान कितना असंवेदनशील हो गया है. जहां किसी को मदद की जरूरत होती है, वहां लोग अपने फायदे के बारे में सोच रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,

Advertisement
Image Grab-Social Media Image Grab-Social Media

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो समाज की सच्चाई को उजागर करते हैं. ऐसे वीडियो दिखाते हैं कि इंसान कितना असंवेदनशील हो गया है. जहां किसी को मदद की जरूरत होती है, वहां लोग अपने फायदे के बारे में सोच रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया है, लेकिन लोग वहां मदद करने के बजाय बिखरी हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतलें अपने साथ ले जा रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है और डिवाइडर से टकराने के बाद उसका सामान सड़क पर बिखर गया है. इस घटना के दौरान, एक शख्स फोन पर बात करते हुए आता है और कोल्ड ड्रिंक की बोतलों का एक बड़ा पैकेट उठाकर चला जाता है. कोई भी  एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखता कि वहां किसी को मदद की जरूरत है या नहीं. यह वीडियो गाजियाबाद के लाल कुंआ हाइवे का बताया जा रहा है. 

देखें वीडियो

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे 'आपदा में अवसर तलाशना' कह रहे हैं. कुछ के मुताबिक, इंसानियत इतनी बदल चुकी है कि मुश्किल वक्त में भी लोग एक-दूसरे का साथ देने के बजाय अपना फायदा तलाश रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से साझा किया गया है, जिसे अब तक चार लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों की रिएक्शन खूब आ रहे हैं. किसी यूज़र ने लिखा कि "ये मतलबी इंसान है," तो किसी अन्य यूज़र का कहना था - ये जरूर फैंटा का फैन होगा. वहीं, कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि-दुनिया ऐसी ही है, जहां एक्सीडेंट से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक ज़रूरी है.

इस वायरल वीडियो के पीछे की कहानी ने लोगों को गहरी सोच में डाल दिया है. यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और समाज में संवेदनशीलता की कमी को उजागर कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement