हाल ही में गाजा से एक तस्वीर सामने आई, जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया. ये तस्वीर एक मां और बच्चे की थी. इसमें जो बच्चे की हालत थी, वो काफी दर्दनाक है. दरअसल, वायरल तस्वीर में दिखाई दे रहे बच्चे के शरीर की सभी हड्डियां दिख रही हैं और ये तस्वीर गाजा की भुखमरी की पूरी कहानी बता रही है. युद्ध की मार झेलने के बाद अब गाजा में भुखमरी अहम समस्या बनती जा रही है. हालात ऐसे हैं कि बच्चों को भरपूर खाना तक नसीब नहीं हो रहा है.
गाजा से आई इस तस्वीर से पहले भी दुनिया के सामने कुछ ऐसी तस्वीरें आई थीं, जिन्होंने वाकई हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया था. ऐसे में आज हम आपको गाजा की इस वायरल की तस्वीर के अलावा उन फोटो और अलग-अलग देशों में आई भुखमरी के बारे में बता रहे हैं, जो इंटरनेट पर छाई रही थीं और काफी चर्चा में रही थीं.
प्लास्टिक की थैली पहने दिखा बच्चा
गाजा की ये फोटो फोटोग्राफर अहमद अल-अरिनी ने क्लिक की है. फोटो में दिख रहा है कि एक बच्चा इतना पतला हो गया है कि उसकी रीढ़ की हड्डी, पसलियां साफ दिखाई दे रही हैं. ये बच्चा एक महिला की गोद में है और गरीबी इतनी है कि बच्चे को कपड़े की जगह प्लास्टिक की थैली पहना रखी है. बता दें कि अभी तक गाज़ा की स्थिति को अकाल नहीं माना गया है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने भुखमरी की चेतावनी दी है. (आप ये फोटो खबर की फीचर फोटो में देख सकते हैं.)
दुनिया की सबसे चर्चित फोटो
ये फोटो दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फोटो है, जो दक्षिण अफ्रीकी फोटो जर्नलिस्ट केविन कार्टर ने क्लिक की थी. ये दुनिया की सबसे मार्मिक तस्वीरों में से एक है. इसमें एक कुपोषित सूडानी बच्चा जमीन पर बैठा हुआ है, और उसके पास एक गिद्ध बैठा है, जो बच्चे की कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. यह तस्वीर 1993 में सूडान के अकाल के दौरान खींची गई थी और न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित हुई थी. इस फोटो के लिए फोटो को Pulitzer Prize मिला था, हालांकि इससे कार्टर की मानसिक स्थिति पर काफी असर पड़ा था.
सोमालिया की तस्वीरें हुई थीं वायरल
ये तस्वीर सोमालिया की है. दादाब शरणार्थी शिविर में भूखे बच्चों की कई तस्वीरें 2011 में वायरल हुई थीं, जो सोमालिया में अकाल और सूखे की स्थिति को दर्शाती थीं. इन तस्वीरों में कुपोषण से कमजोर बच्चे दिखाई दे रहे थे. इस दौरान भुखमरी से लाखों लोग मारे गए थे, जिसमें बच्चों की संख्या काफी ज्यादा थी.
2017 में यमन में आई थी भुखमरी
यमन में गृहयुद्ध और भुखमरी के बीच कई बच्चे कुपोषित हो गए थे और बच्चों की स्थिति ये थी कि बच्चों का शरीर हड्डियों का ढांचा बन गया था. यमन में ये मानवीय संकट काफी चर्चा रहा था. ये तस्वीर बताती है कि उस वक्त यमन में क्या स्थिति रही होगी.
दिल दुखाती है अफ्रीका की तस्वीरें
इसके अलावा अफ्रीका के कई देशों से अक्सर भुखमरी की तस्वीरें आती रहती हैं, जो चर्चा में रहती है. ये तस्वीर जब भी आती हैं तो फिर से दुनिया का ध्यान अफ्रीका की ओर चला जाता है. इन तस्वीरों ने दुनिया को पूरी तरह हिला दिया था.
स्केप्टिकल थर्ड वर्ल्ड चाइल्ड
साल 2015 में अफ्रीका में क्लिक की गई इस तस्वीर को स्केप्टिकल थर्ड वर्ल्ड चाइल्ड कहा जाता है. ये फोटो काफी चर्चा में थी, जिसमें एक अफ्रीकी मूल का बच्चा गंदे कपड़ों में एक गंभीर और संदिग्ध भाव के साथ एक महिला को देख रहा है. इस तस्वीर के बाद से अफ्रीका की गरीबी की काफी चर्चा हुई थी.
aajtak.in