'मैच के बाद...', लड़के ने की शादी की बात तो लड़की के पापा ने दिया ऐसा जवाब, चैट वायरल

shaadi डॉट कॉम पर रिश्ता ढूंढ रहे एक शख्स ने जब लड़की के पिता को मैसेज किया तो उसे गजब का जवाब मिला. इस चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. लड़की के पिता का जवाब मजेदार था.

Advertisement
Rohit Sharma With Arshdeep Singh (@AP) Rohit Sharma With Arshdeep Singh (@AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है.टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया है और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है.अब फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को यानी आज खेला जाएगा. आज के मैच को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी का एक उदाहरण तब देखने को मिला जब नैना नाम की एक एक्स यूजर ने मजेदार किस्सा शेयर किया. 

Advertisement

उन्होंने ट्विटर पर एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा- मेरा कजिन shaadi डॉट कॉम पर रिश्ता ढूंढ रहा था और फिर ये हुआ. दरअसल ये चैट ही कुछ ऐसी थी. इसमें नैना के कजिन राहुल ने पहला मैसेज भेजा हुआ था.

इसमें लिखा था- हाय मैं राहुल हूं. बेंगलुरू में साफ्टवेयर इंजीनियर हूं. shaadi डॉट कॉम पर आपकी बेटी का प्रोफाइल देखा. मैं इस समय साल का 70 लाख कमाता हूं. मेरे ख्याल से हमारी जोड़ी कंपैटिबल होगी. इसके जवाब में प्रियंका नाम का उस लड़की के पिता ने लिखा था- हैलो, शुक्रिया... मैं प्रियंका का डैड हूं. मैच के बाद बात करते हैं.

आम तौर पर लोग बेटी के लिए सामने से आए रिश्ते को प्राथमिकता देते हैं लेकिन इस पोस्ट से भारत के लोगों में क्रिकेट को लेकर जुनून साफ दिखाई पड़ता है. इसलिए ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और लोग इस पर ढेरों कमेंट करने लगे.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- यूं ही नहीं कहते कि भारत में क्रिकेट धर्म है जहां सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर देवता मानते हैं. एक अन्य ने मजे लेते हुए लिखा- मैच के बाद रिश्ते का अपडेट जरूर बताना. एक ने लिखा- रिश्ता स्वीकार करना न करना मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा. एक यूजर ने लिखा- अंकल की प्रायरिटी क्लीयर हैं.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर होनी है. यह मैच 29 जून को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है.
 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement