कूड़ेदान में फेंके फ्रेंच फ्राइज निकालकर कस्टमर को खिलाया! रेस्टोरेंट की मैनेजर गिरफ्तार

ग्राहकों ने एक कर्मचारी पर कूड़ेदान में फेंके हुए फ्रेंच फ्राइज (French Fries) सर्व करने का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस पहुंच गई. शिकायत के बाद पुलिस ने बर्गर किंग की असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
Burger King की मैनेजर गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो- गेटी) Burger King की मैनेजर गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

फास्ट फूड रेस्टोरेंट गई दो महिलाएं वहां के स्टाफ से भिड़ गईं. उन्होंने एक कर्मचारी पर कूड़ेदान में फेंके हुए फ्रेंच फ्राइज (French Fries) सर्व करने का आरोप लगाया. हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस पहुंच गई. शिकायत के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट की असिस्टेंट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. 

फॉक्स न्यूज के मुताबिक, मामला अमेरिका के साउथ कैरोलिना का है. पिछले हफ्ते यहां कूड़ेदान में फेके हुए फ्रेंच फ्राइज निकालकर ग्राहकों को सर्व करने के मामले में बर्गर किंग (Burger King) की असिस्टेंट मैनेजर पर एक्शन हुआ. 39 साल की जैमे क्रिस्टीन मेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

क्रिस्टीन पर खाने के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. कथित तौर पर फ्रेंच फ्राइज को कूड़ेदान से उठाकर फ्रेश फ्राइज में मिलाया गया. फिर उसे फ्राई कर ग्राहकों को सर्व कर दिया गया. इस हरकत पर जब दो महिलाओं ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया. जब बात पुलिस तक पहुंची तो झगड़ा कर रही महिलाओं को ही हिरासत में ले लिया गया. 

रेस्टोरेंट की असिस्टेंट मैनेजर

दो दिन बाद पुलिस को शिकायत मिली कि कूड़ेदान से फ्रेंच फ्राइज को निकालकर सर्व किया गया था. जिसके बाद फौरन बर्गर किंग की असिस्टेंट मैनेजर क्रिस्टीन को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि साउथ कैरोलिना बर्गर किंग की असिस्टेंट मैनेजर को ग्राहकों को कूड़ेदान में रखी फ्रेंच फ्राइज परोसने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट में दोषी पाए जाने पर क्रिस्टीन को 20 साल तक की जेल हो सकती है. फिलहाल, जज ने उसके मुचलके की राशि 20,000 डॉलर तय की है. बीते मंगलवार तक वो यूनियन काउंटी डिटेंशन सेंटर में हिरासत में रही. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement