4 साल के बच्चे ने घर से ली चाभी और निकल गया कार लेकर!

जब पुलिस ने इस इस बच्‍चे से पूछा कि क्‍या वह बता सकता है कि उसने कार कैसे चलाई? इसके बाद उसने हूबहू करके दिखा दिया कि कैसे उसने ये सब किया था. बच्‍चे की मां ने बताया कि उनका बेटा हमेशा कुछ नया करना चाहता है.

Advertisement
जब बच्‍चे ने खुद ड्राइव की कार (प्रतीकात्‍मक फोटो/Pexals) जब बच्‍चे ने खुद ड्राइव की कार (प्रतीकात्‍मक फोटो/Pexals)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • नीदरलैंड में सामने आया मामला
  • बच्‍चे ने खुद ड्राइव की कार

एक चार साल का मासूम बच्‍चा घर के अंदर से कार की चाबी निकालता है. फिर चाबी से कार स्‍टार्ट करता है और ड्राइव कर निकल पड़ता है. जब पुलिस उससे पूछती है कि ये सब आपने कैसे किया? तो वो एक बार फिर से पूरे कॉन्‍फिडेंस के साथ बताता है कि कैसे कार स्‍टार्ट की.

ये बात आपको सुनने में हैरानी भरी लग सकती है, लेकिन ये पूरी घटना सच है. ये मामला रविवार को नीदरलैंड में सामने आया. 

Advertisement

यह चार साल का यह बच्‍चा नंगे पैर और पैजामे में ही कार चलाने के लिए निकल पड़ा. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने इमरजेंसी सर्विस को फोन किया. इस पूरे मामले का अपडेट नॉर्थ उट्रेच पुलिस फोर्स ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. 


'द गार्जियन' में इस मामले को लेकर रिपोर्ट पब्लिश की है. जिसमें बताया गया है कि बच्‍चा अकेला और नंगे पैर मिला तो उसे मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया. इसके बाद एंबुलेस के सदस्‍यों को लगा कि आसपास बच्‍चे के माता-पिता नहीं हैं. तो वे उसे पास के पुलिस स्‍टेशन ले गए. जहां इस बच्‍चे को हॉट चॉकलेट दी गई. 

कुछ देर बाद ही पुलिस को इस बात की भी जानकारी हुई कि एक कार भी आसपास के इलाके में कोई छोड़कर चला गया है. ये कार पार्किंग में खड़ी हुई कारों से भिड़ गई थी. 

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने कार के रजिस्‍टर्ड मालिक को फोन लगाया, इस पर पता चला कि वह उसी 4 साल के मासूम लड़की की मां हैं. जो पुलिस स्‍टेशन में मौजूद था. 


मां ने कहा, 'बच्‍चा हमेशा कुछ नया करना चाहता है'
इस दौरान मासूम की मां ने पुलिस को बताया कि उनका बच्चा हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करता है. उन्‍होंने इसके बाद फोन पर अपने बच्‍चे से बात की. पुलिस ने बताया इस दौरान हमने देखा कि बच्‍चा अपने हाथ से स्‍टेयरिंग घुमाने की नकल करने कोशिश कर रहा था. इससे पुलिस को भी शक हुआ कि बच्‍चा कार चला रहा होगा.  

दुर्घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस 
इसके बाद पुलिस बच्‍चे की मां को लेकर कार के पास लेकर गईं, जहां ये दुर्घटनाग्रस्‍त खड़ी हुई थी. वहां बच्‍चे के पिता भी पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने बच्‍चे से पूछा, ' क्‍या वह बता सकता है कि ये कार कैसे काम कर सकती है'. उट्रेच पुलिस ने सिलसिलेवार ये पूरा मामला शेयर किया है. 

बच्‍चे ने बताया कैसे क्‍या किया? 
जैसे ही पुलिस ने पूछा कि क्‍या वह बता सकता है उसने कैसे क्‍या किया? इसके बाद बच्‍चे ने चाबी इग्निशन में डाल दी. फिर उसने कार स्‍टार्ट कर दी. इसके बाद उसने अपना बायां पैर क्‍लच पर रखा, इसके उसने एक्‍सीलेटर पर लात मारी दी.  

Advertisement

यह सब देख पुलिस समझ चुकी थी कि ये सब बच्‍चे की कारस्‍तानी है. वह सुबह जल्‍दी उठा होगा. जैसे ही पिता उसके किसी काम से गए होंगे, फिर वह कार ड्राइव करने के लिए ले आया होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement