फेवरेट टीम हारी तो मचाई ऐसी तोड़फोड़, फैन को कंट्रोल करना हुआ मुश्किल, VIRAL

अपनी फेवरेट टीम के फुटबॉल मैच हार जाने पर टीवी तोड़ते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में कोई शख्स को कंट्रोल करने के लिए खींचकर घर से बाहर ले जा रहा है.

Advertisement
फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

दुनिया में क्रिकेट की तरह ही फुटबॉल के दीवानों की कमी नहीं है. लोग इसके लिए अपनी पसंदीदा टीम से लेकर पसंदीदा प्लेयर तक के लिए पागल रहते हैं और अगर अपनी पसंद की टीम या खिलाड़ी हार जाए तो उसे अपनी हार मानकर मानो बौखला जाते हैं.
 
सुपर बाउल 2024 के एक रोमांचक मैच में, कैनसस सिटी चीफ्स ने सैन फ्रांसिस्को 49ers के खिलाफ जीत दर्ज की। जहां चीफ्स के प्रशंसकों ने अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया, वहीं 49ers के समर्थकों के बीच माहौल बिल्कुल अलग था. टीवी पर मैच देख रहे 49ers के एक फैन को इससे इतना गुस्सा आया कि उसने टीवी ही तोड़ दिया. उसने मैच के लिए टीम पर $20k का दांव लगाया था इसलिए 49ers की हार से वह परेशान हो गया था. 

Advertisement

टीवी तोड़ते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में कोई शख्स को कंट्रोल करने के लिए खींचकर घर से बाहर ले जा रहा है. वहीं एक औरत टूट चुके टीवी को चेक कर रही है.


बता दें कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं. बीते साल क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार से निराश कुछ फैन्स ने दुकान से टीवी उठाकर तोड़ डाले. वाकया झांसी का था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थी. बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छठी बार अपने नाम कर ली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement