यहां हवा में उड़ते दिखे 'हिरण'! VIDEO देख हैरान हुए लोग, कहां का है नजारा?

flying deer on camera: उटाह डिवीजन ऑफ वाइल्डलाइफ रिसोर्सेज (DWR) ने इस वीडियो को शेयर किया है. इन जानवरों को बायोलॉजिस्ट ने जंगल की अलग अलग जगह से पकड़ा था.

Advertisement
GPS लगाने के लिए पकड़े गए हिरण (तस्वीर- फेसबुक) GPS लगाने के लिए पकड़े गए हिरण (तस्वीर- फेसबुक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

इस वक्त एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ काफी खींच रहा है. इसमें कुछ हिरणों को देखा जा सकता है. लोगों ने वीडियो को देख हैरानी जताई और कहा कि ये तो 'फ्लाइंग डीयर' हैं. यानी हवा में उड़ने वाले हिरण. हालांकि वो असल में एक हेलीकॉप्टर से लगी रस्सी से बंधे हुए थे. ये नजारा अमेरिका के उटाह का है. उटाह डिवीजन ऑफ वाइल्डलाइफ रिसोर्सेज (DWR) ने इस वीडियो को शेयर किया है. इन जानवरों को बायोलॉजिस्ट ने जंगल की अलग अलग जगह से पकड़कर इनमें GPS कोलर्स लगाए हैं. ताकि ये अगर इस जगह को छोड़कर दूसरी जगह जाएं, तो उसका पैटर्न समझा जा सके.

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'ये सैंटा के उड़ने वाले हिरन नहीं हैं! हर साल ठंड के वक्त हमारे बायोलॉजिस्ट पूरे राज्य में लगभग 1200 हिरणों को पकड़ते हैं और उन पर GPS कॉलर लगाते हैं. उन्हें एक क्षेत्र में भी लाया जाता है, जहां उनके सुरक्षित रूप से जंगल में वापस जाने से पहले स्वास्थ्य की जांच होती है. ये महत्वपूर्ण प्रयास हमें हिरणों के माइग्रेशन पैटर्न की निगरानी करने और जानने में मदद करता है.'

GPS लगाने के लिए पकड़े गए हिरण (तस्वीर- फेसबुक)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेलीकॉप्टर से एक रस्सी बंधी हुई है. जिसमें हिरण लटके हैं. इनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई हैं, ताकि ये डरे नहीं. इसके बाद इन्हें जमीन पर उतार दिया जाता है. कुछ लोग इन पर जीपीएस लगाते देखे जा सकते हैं. इनके स्वास्थ्य की भी जांच होती है. वहीं इस पोस्ट को 20 दिसंबर को शेयर किया गया था. तब से इसे 5000 से अधिक व्यूज मिल गए हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. साथ ही लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कहा, 'शानदार काम! आराम से उन्हें वापस जंगल में भेजने के लिए पायलट को बधाई!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद, DWR.' तीसरे यूजर का कहना है, 'मुझे यह पसंद आया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement