रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के साथ दौड़ती नजर आई लड़की, Video देख लोग बोले- ट्रेन के नीचे आ जाओगी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें खुद को फिटनेस इन्फ्लुएंसर बताने वाली एक लड़की तेज रफ्तार ट्रेन के बगल में दौड़ लगाती दिखाई दे रही है.

Advertisement
ट्रेन के साथ लड़की ने लगाई दौड़ (सोशल मीडिया ग्रैब) ट्रेन के साथ लड़की ने लगाई दौड़ (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचक रहे हैं. कुछ ऐसा ही इन दिनों एक वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है. दरअसल, खुद को फिटनेस इंफ्लुएंसर बताने वाली एक लड़की तेज रफ्तार ट्रेन के बगल में उसके साथ-साथ ट्रैक के किनारे दौड़ती नजर आ रही है.    

इस स्टंट वीडियो में लड़की की बेपरवाह हरकत की लोग आलोचना करते दिख रहे हैं. इसे लोग लड़की की लापरवाही बता रहे हैं. रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली लड़की का नाम पीकू सिंह है. वह  रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आ रही हैं और ट्रेन उनके पास से तेजी से गुजर जाती है.

Advertisement

रील बनाने के चक्कर में ट्रेन के नजदीक दौड़ती दिखी लड़की
इन्फ्लुएंसर अक्सर ट्रेंडिंग रील बनाने को लेकर अपनी सीमा लांघ जाते हैं. इंस्टाग्राम पर @runfitpiku नाम के हैंडल से एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन दिया गया है- रनिंग विद ट्रेन. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया है. 

खतरनाक स्टंट पर भड़के लोग
पीकू सिंह नाम की युवती इस वीडियो में रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आती हैं. फिर एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरने लगती है और वह भी ट्रेन के साथ-साथ दौड़ती रहती है. दौड़ते हुए वह ट्रेन के काफी करीब दिखाई दे रही है. इस खतरनाक स्टंट ने भले ही लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा हो, लेकिन लोग उनकी इस हरकत पर भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

यूजर्स ने स्टंट को बताया खतरनाक
वैसे इस वीडियो को देख कुछ लोगों ने उनकी फिटनेस की प्रशंसा की, जबकि कई अन्य ने इसके खतरनाक और लापरवाही भरा स्टंट बताते हुए इसकी निंदा की है. एक यूजर ने लिखा है - सिर्फ व्यूज के लिए ऐसा मत करो. दूसरे ने लिखा है - थोड़ा सा फिसली तो ट्रेन के नीचे आ जाओगी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है - भागते-भागते ट्रेन के नीचे भी भागने लगोगी. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है - कालका शताब्दी एक्सप्रेस. इस तरह की कई सारी प्रतिक्रियाएं इस वीडियो पर लोगों ने जाहिर की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement