VIDEO: वॉशिंग मशीन के ड्रायर में जा फंसा बच्चा, चीख सुनकर दौड़ी मां और फिर...

एक छोटा बच्चा खेलते- खेलता वाशिंग मशीन के ड्रायर में जा फंसा. स्थिति इतनी अजीब हो गई कि लाख कोशिशों के बाद भी उसकी मां उसे निकाल नहीं सकी. आखिरकार उसने आपात सेवाओं को कॉल किया तो उन्होंने पहुंचकर घंटों की मशक्कत से बच्चे को निकाला.

Advertisement
वाशिंग मशीन में फंसा बच्चा वाशिंग मशीन में फंसा बच्चा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

कई बार छोटे बच्चे खेल- खेल में अपनी नादानी के चलते ऐसी मुसीबत में पड़ जाते हैं कि उनकी जान पर बन आती है. हाल में ऐसी ही एक घटना का वीडियो सामने आया जिसमें एक नन्हा बच्चा वाशिंग मशीन के ड्रायर में फंस गया. घटना तब हुई जब बच्चे की मां किसी काम में व्यस्त थी और बच्चा पास ही खेल रहा था. 

Advertisement

बच्चे की चीख सुन दौड़ पड़ी तो देखा...

महिला को एकदम से बच्चे की चीख सुनाई पड़ी तो वह दौड़ पड़ी और बच्चे को मशीन में फंसा देखकर उसे तेजी से निकालने की कोशिश में जुट गई. काफी कोशिशों के बाद भी जब महिला विफल रही तो उसने बिना वक्त गंवाए आपातकाल सेवाओं को कॉल किया. आनन फानन में फायरफाइटर्स वहां पहुंचे और घंटों की कोशिश के बाद उन्होंने बच्चे को बचाकर निकाला. डेली मिरर ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है.

घंटों की मशक्कत से निकाला गया बच्चा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फायर फाइटर्स ने मशीन को पूरी तरह से खोलकर ड्रायर को बाहर निकाला है जिसमें बच्चा इस तरह फंसा है कि बस उसके हाथ और पांव बाहर दिख रहे हैं. नजारा डरावना है. इसके बाद वह लोग मशीन से ड्रायर को काटकर बच्चे को बाहर निकालते हैं. वीडियो में समझ आता है कि मदद में थोड़ी और देर होती तो बच्चे को बचाना नामुमकिन हो जाता.

Advertisement

गर्म कार में बंद हो गया था मासूम

बता दें कुछ समय पहले एक बंद कार के अंदर से बच्चे को बचाकर निकाले जाने का वीडियो वायरल हुआ था. ये मामला अमेरिका का था जिसमें पूरी तरह से गर्म कार में कैद बच्चे को निकालने के लिए शख्स ने कार का शीशा तोड़ दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement