कौन है ये मॉडल जिसे 'भड़काऊ' कपड़ों के लिए जिम ने किया BAN

फिटनेस मॉडल को जिम ने इसलिए बाहर कर दिया क्‍योंकि उन्‍होंने एक्‍सरसाइज करते हुए कथित तौर से 'भड़काऊ' कपड़े पहने थे और फिर उन्होंने उन कपड़ों में अपनी तस्वीरें इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर दी थी. मॉडल ने बताया कि उन्‍होंने कुछ फोटोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए जो शायद जिम से जुड़े लोगों को पसंद नहीं आए थे. 

Advertisement
शिर्ल्‍स लार्सन को जिम ने कर दिया था बाहर (Credit: shortyshirls/Instagram) शिर्ल्‍स लार्सन को जिम ने कर दिया था बाहर (Credit: shortyshirls/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

एक जिम ने फिटनेस मॉडल को अपने यहां आकर एक्सरसाइज करने से बैन कर दिया. जिम का कहना है कि मॉडल ने वर्कआउट करते हुए 'भड़काऊ' फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मॉडल का समर्थन किया है. डेलीस्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक- शिर्ल्‍स लार्सन (Shirls Larson) 6 साल तक एक जिम की सदस्‍य रहीं. लेकिन उन्‍होंने वर्कआउट करते हुए कुछ फोटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर दिए. इसके बाद जिम ने इन पोस्‍ट पर आपत्ति जताते हुए उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया. 

Advertisement

जब जिम ने शिर्ल्‍स को बाहर किया तो उन्‍होंने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी दी. शिर्ल्‍स ने लिखा कि उन्‍होंने कुछ फोटोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए जो शायद जिम से जुड़े लोगों को पसंद नहीं आए. 

शिर्ल्‍स अब एक नए इंस्‍टाग्राम  वीडियो में नजर आई हैं. इसमें वह शॉर्ट और बैगी टीशर्ट में हैं. यह वीडियो भी एक जिम का ही है. हालांकि, यह स्‍पष्‍ट नहीं हैं कि यह उसी जिम का है, जिसने उन्‍हें बाहर कर दिया था या किसी दूसरी जगह की है.

इस वीडियो में वह एक्‍सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा- इस लाइफ में आप सारी असुरक्षाओं को दूर कर सच में जी सकते हो या फिर दूसरों में इन चीजों को देखकर एक बच्‍चे की तरह रो सकते हो. 

वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स के कमेंट आए. एक यूजर ने लिखा कि आप अच्‍छी लग रही हैं. अन्‍य यूजर ने लिखा कि मैम आपको ब्राजील में होने वाले मिस बमबम कंपटीशन में हिस्‍सा लेना चाहिए. 

Advertisement

हालांकि, कुछ यूजर ऐसे भी थे, जिन्‍होंने शिर्ल्‍स की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा कि वो यह सब खुद की ओर ध्‍यान खींचने के लिए कर रही हैं, ईमानदारी से कहा जाए तो उनके वीडियोज फिटनेस से संबधित नहीं है. वे केवल अटेंशन पाने के लिए हैं.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement