जंग और हमले के खौफ से पाकिस्तानियों का बुरा हाल, देखिए इस वक्त वहां क्या ट्रेंड कर रहा है

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को सबसे बड़ा डर सता रहा है,भारत कोई बड़ा एक्शन ले सकता है. इसी डर के चलते पाकिस्तान के कई बड़े नेता परमाणु बम की गीदड़ भभकियां दे रहे हैं. दूसरी ओर, इसका असर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आ रहा है.

Advertisement
जंग और हमले के खौफ के बीच पाकिस्तान में क्या ट्रेंड कर रहा है ( सांकेतिक तस्वीर-AI) जंग और हमले के खौफ के बीच पाकिस्तान में क्या ट्रेंड कर रहा है ( सांकेतिक तस्वीर-AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को सबसे बड़ा डर सता रहा है,भारत कोई बड़ा एक्शन ले सकता है. इसी डर के चलते पाकिस्तान के कई बड़े नेता परमाणु बम की गीदड़ भभकियां दे रहे हैं. दूसरी ओर, इसका असर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी साफ नजर आ रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि जंग का वक्त आ गया है और अब तैयारी कर लेनी चाहिए. लेकिन तैयारी कैसी हो रही है, इसका अंदाज़ा पाकिस्तान की एक रिपोर्ट से लगाया जा सकता है.

Advertisement

पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट 'डॉन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, PoK (पाक अधिकृत कश्मीर) की सरकार ने एलओसी से सटे इलाकों में विशेष रूप से लंबे समय तक चलने वाले गेहूं के आटे का स्टॉक करने का आदेश दिया है. यानी, हथियार नहीं, पहले रोटियों का इंतज़ाम किया जा रहा है.

अब जरा नज़र डालते हैं पाकिस्तान की सोशल मीडिया हलचल पर. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर इस वक्त पाकिस्तान में जो ट्रेंड कर रहा है, वो भी बहुत कुछ बयां करता है.

सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है — हानिया आमिर. वजह?  उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान के लोग अपनी ही अदाकारा का समर्थन करने की बजाय, उन्हें गद्दार बता रहे हैं.

कुछ यूज़र्स ने फवाद खान को भी निशाने पर लिया है. वजह? उन्होंने भारत में फिल्में कीं और अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों के निशाने पर हैं.

Advertisement

दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है — #IndoPakBorder. यहां कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान अब जंग के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को युद्ध के हालात में धकेल दिया है.

इसी बीच पाकिस्तान के एक नेता शेर अफ़ज़ल खान मरवात का बयान वायरल हो रहा है. उनसे पूछा गया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो क्या वे खुद बंदूक उठाकर बॉर्डर पर जाएंगे? इस पर उनका जवाब था-अगर जंग बढ़ जाती है, तो मैं तो इंग्लैंड चला जाऊंगा. लोग कह रहे हैं काश ऐसा ऑप्शन हर पाकिस्तानियों के पास होता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement