ब्रेकअप होना किसी के लिए भी काफी दर्दनाक होता है. फिर चाहे बात लड़के की हो या फिर लड़की की. ऐसे वक्त पर अगर किसी को परिवार का साथ मिल जाए, तो इससे बड़ी मरहम शायद ही कोई हो. कुछ ऐसा ही एक 20 साल की लड़की के साथ हुआ.
ब्रेकअप के बाद वो काफी दुखी थी. तभी उसके पिता ने ऐसा मैसेज भेजा, जिसने उसके लिए मरहम का काम किया. मामला अमेरिका के टेक्सास का है. यहां रहने वाली फैलन थॉम्सपन ने पिता द्वारा भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. उसके इस टिकटॉक पोस्ट को 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
फैलन के पिता स्कॉट थॉम्पसन को जब पता चला कि उनकी बेटी का ब्रेकअप हो गया है, तो उन्होंने उसकी मदद करने का फैसला लिया. उन्होंने बेटी को दिल छू जाने वाला मैसेज भेजा. जिसमें अपने खुद के अनुभव बताए.
उन्होंने कहा कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है. फैलन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जब तुम्हें बीच रास्ते में ही छोड़ दिया गया हो और तुम्हारे पिता ने हर चीज देखी हो.'
इस पोस्ट में फैलन ने मैसेज के तीन स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
मैसेज में फैलन के पिता ने लिखा, 'हे बेबी गर्ल. आज जो कुछ भी तुम झेल रही हो, वो इसलिए जरूरी है ताकि तुम एक दिन ये समझ सको कि कोई व्यक्ति वास्तव में तुम्हारे लिए सही है या नहीं. हालांकि मेरा भी दिल टूटा था, और ऐसा लग रहा था कि मैं कभी ठीक नहीं हो पाऊंगा, और मेरी किस्मत में अकेला रहना ही लिखा है. मैं तुमसे वादा करता हूं, ये तुम्हारा भविष्य नहीं है. जब कोई तुम्हें ये बताता है कि तुम उसके लिए नहीं बनी, तो उस दर्द और चोट से इस ज्ञान के साथ निपटो कि उस व्यक्ति ने तुम्हें दुनिया की सबसे मूल्यवान चीज- तुम्हारा वक्त लौटा दिया है.'
फैलन का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसने कहा कि पिता का मैसेज पढ़ने के बाद ऐसा लगा कि इन्हीं शब्दों की मुझे जरूरत थी.
aajtak.in