बहू ने वादे के बाद भी नहीं दिया बेटे को पति का नाम, परिवार ने तोड़ लिए सभी रिश्ते

महिला ने कहा कि उसने पति से बच्चे का नाम उसके नाम पर रखने का वादा किया था, लेकिन जब उसका बेटा पैदा हुआ तो उसने अपना मन बदल लिया क्योंकि उसे लगा कि वह अतीत में रह रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • बहू ने बेटे के नाम पर नहीं रखा बच्चे का नाम
  • बहू से परिवार ने तोड़ लिया रिश्ता, कोरोना से हुई थी बच्चे के पिता की मौत

एक परिवार महज इसलिए टूट गया क्योंकि बच्चे के जन्म के बाद मां उसका जो नाम रखना चाहती थी परिवार के सदस्य उस नाम से सहमत नहीं थे. एक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी इस कहानी को साझा करते हुए बताया कि वह अपने पति का सम्मान करना चाहती थी, जिसकी मृत्यु बच्चे के गर्भ में रहने के दौरान हो गई थी.

Advertisement

महिला ने कहा कि उसने पति से बच्चे का नाम उसके नाम पर रखने का वादा किया था, लेकिन जब उसका बेटा पैदा हुआ तो उसने अपना मन बदल लिया क्योंकि उसे लगा कि वह अतीत में रह रही है.

अब उसके ससुराल वाले गुस्से में हैं और महिला को उसके दिवंगत पति के नाम पर अपने बेटे का नाम नहीं रखने के लिए अपमानित कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से महिला के पति की मौत हो गई थी.

बिना अपनी पहचान जाहिर किए महिला ने कहा, "जब मैं लगभग तीन महीने की गर्भवती थी, तब मैंने अपने पति को कोरोना के कारण खो दिया था. उनकी मृत्यु के बाद मेरी सास ने सोचा कि अगर बच्चा लड़का पैदा होता है तो उसका नाम पति के नाम पर रखना एक अच्छा विचार होगा.

Advertisement

महिला ने कहा, "मैं उस समय इसके लिए सहमत थी क्योंकि मैं भावनाओं से बहुत अभिभूत थी. उसने कहा कि यह ऐसा होगा जैसे वो (मेरे पति) अभी भी मौजूद हैं.

महिला ने कहा लेकिन जब मेर बेटे का जन्म हुआ तो भले ही मैं अभी भी उसका सम्मान करना चाहती थी, लेकिन मुझे इस बात में भरोसा नहीं रहा कि अपने बच्चे का नाम पति के नाम पर रखना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि यह सिर्फ अतीत से जुड़ने जैसा होता जबकि अब लगता है बच्चे का अपना व्यक्तित्व होना चाहिए इसलिए मैंने उसे जन्म के बाद एक अलग नाम दिया जिसपर ससुराल वाले नाराज हो गए.

महिला ने कहा कि उसने बच्चे के आने के बाद  फेसबुक पर उसके नए नाम की घोषणा की जिसके कुछ हीं घंटों बाद उसे सास का फोन किया. महिला ने बताया कि सास ने उससे पूछा कि 'मैंने वादा क्यों तोड़ा.' महिला ने कहा कि सास उसपर चिल्लाई तो नहीं लेकिन यह जरूर कहा कि  मेरे पति के लिए यह कितना अपमानजनक था कि उसे बेटे के जीवन में किसी भी तरह से शामिल नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement