'बधाई हो, बेटी हुई है...', लड़की पैदा हुई तो परिवार ने सजा दिया मोहल्ला, देखते रहे लोग

ट्विटर पर एक मोहल्ले की खास तस्वीर वायरल हुई. इस पूरे मोहल्ले में गुलाबी गुब्बारे सजे थे. चारों ओर और हर घर के आगे गुब्बारों को बहुत अच्छे से सजाया गया है. इसके पीछे की वजह दिल खुश कर देगी.

Advertisement
बेटी हुई तो परिवार ने सजा दिया मोहल्ला बेटी हुई तो परिवार ने सजा दिया मोहल्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

घर में बेटी पैदा होने पर मुंह बनाने वाली दुनिया कुछ बदलने लगी है. गांव कूचों में भी लोगों की सोच बेटियों को लेकर सुधरी है. हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि समाज पूरी तरह बदल गया है लेकिन बड़ी संख्या में अब लोग समझने लगे हैं कि बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नहीं होतीं और घर में उनका जन्म सौभाग्य ही लेकर आता है.

Advertisement

इसी का एक उदाहरण तब देखने को मिला जब ट्विटर पर एक मोहल्ले की खास तस्वीर वायरल हुई. इस पूरे मोहल्ले में गुलाबी गुब्बारे सजे थे. चारों ओर और हर घर के आगे गुब्बारों को बहुत अच्छे से सजाया गया है. ये सब एक परिवार ने घर में बेटी के जन्म और अस्पताल से घर तक उसके स्वागत के लिए किया था. तस्वीर में पूरी सोसाइटी गुल्जार लग रही है. और परिवार की खुशी देखकर लोग हैरान देखते रह गए.

सुप्रिया नाम का ट्विटर यूजर ने 27 फरवरी को ये तस्वीर शेयर की तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. हालांकि ये तस्वीर कहां की है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये बदलते समाज का आइना जरूर है.

पोस्ट को ट्विटर पर 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ढेरों रिएक्शन दिए. लोगों ने कहा कि ये समाज में लैंगिक भूमिकाओं की उभरती धारणाओं का एक प्रमाण है. एक यूजर ने कहा, 'बालिका दिवस मनाएं और अपनी बेटियों पर गर्व करें.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इस तरह के परिवार मुझे बहुत खुश करते हैं.' एक ने लिखा- अगर यह नई दुनिया है, तो मुझे यह पसंद है.

Advertisement

एक और यूजर ने अपनी व्यक्तिगत कहानी शेयर करते हुए लिखा कि मैं जब पैदा हुई तो मेरे घर में हर कोई दुखी था मेरे पैदा होने पर मेरी नानी बहुत रोई. और तो और मेरी अपनी मां तक परेशान थी क्योंकि उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया था. ये पहले बहुत खूबसूरत है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement