पहले नौकरी से निकाला फिर 6 महीने बाद आया Boss का ऐसा मेल, लोटपोट हुआ शख्स

एक रेडिट यूजर ने बताया कि नेकि एक कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था लेकिन इसके 6 महीने बाद उनके पास जो मेल आया उससे उनकी हंसी छूट गई. शख्स ने Reddit पर अपने पुराने बॉस के ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

इन दिनों, कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफेश्नल लाइफ शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनके वर्कप्लेस पर आने वाले चैलेंजेंज भी शामिल हैं. हाल ही में, एक Reddit यूजर ने कुछ ऐसा ही कुछ शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था लेकिन इसके 6 महीने बाद उनके पास जो मेल आया उससे उनकी हंसी छूट गई.

Advertisement

यूजर ने Reddit पर अपने पुराने बॉस के ईमेल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. मैसेज में बॉस ने उनसे उनके लैपटॉप का पासवर्ड मांगा था जो कि किसी और कर्मचारी को फैक्ट्री रीसेट के बाद दिया जाना था.  उन्होंने मेल में ये भी कहा था कि उनके द्वारा दी गई जानकारी को कॉन्फीडेंशियल रखा जाएगा और इसका उपयोग केवल लैपटॉप को रीसेट करने के लिए किया जाएगा.
 
उन्होंने लिखा- 'इस मेल से मेरी हंसी छूट गई. बता दूं कि इस कंपनी ने मुझे मैनेजमेंट के लिए बुलाया. मुझे नौकरी मिल गई. लेकिन एक महीने में ही नौकरी चली गई. अब वे कंपनी से मिले मेरे लैपटॉप का पासवर्ड मांग रहे हैं.' कई यूजर्स ने शख्स के पोस्ट पर रिएक्ट किया. एक ने लिखा - 6 महीने बाद कोई पासवर्ड कैसे याद रख सकता है. एक अन्य ने लिखा- ऐसी कंपनी जिसने मुझे एक महीने में निकाल दिया हो उनको में कभी भी पासवर्ड न दूं.

Advertisement


 
 एक ने कहा, 'यह अजीब है. वे झूठ बोल रहे हैं और उन्हें आपके कंप्यूटर से किसी फाइल की जरूरत है. अगर आप अपना पासवर्ड देते हैं तो वे इसका यूज आपके बाकी अकॉउंट्स में जाने के लिए करेंगे. इस मेल को इग्नोर कर दो.' एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा-  'अगर उनका आईटी वाला आदमी बिना पासवर्ड के लैपटॉप को फ़ैक्टरी रीसेट नहीं कर सकता है तो उन्हें पहले उसी को नौकरी से निकालना चाहिए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement