इन दिनों टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ये ट्वीट एलन ने भारतीय मूल के पराग अग्रवाल के ट्विटर सीईओ बनने को लेकर किया है. बता दें, Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि वह कंपनी छोड़ रहे हैं.
एलन मस्क ने ट्विटर के नेतृत्व में हालिया बदलावों पर फोटोशॉप किया हुआ एक मीम शेयर किया है. इसमें उन्होंने सोवियत संघ के तानाशाह जोसफ स्टालिन का चेहरा पराग अग्रवाल से और उसके सहायक निकोलाई येजहोव का चेहरा जैक डोर्सी से बदला है.
इतिहासकारों के अनुसार, येजहोव की कथित तौर पर स्टालिन के खिलाफ साजिश रचने के बाद हत्या कर दी गई थी. ये तस्वीर उनकी मौत से लगभग 10 साल पहले साल 1930 में मॉस्को नहर के पास ली गई थी.
सोशल मीडिया पर जैसे ही एलन मस्क का ये ट्वीट वायरल हुआ. वैसे ही लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ''ट्विटर को खरीद लो एलन.''
एक अन्य यूजर ने लिखा, ''एलन मस्क पूरी पृथ्वी के सीईओ हैं.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''ये भारत की शक्ति है.'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ट्विटर में हुए इस बदलाव ने दिखा दिया कि भारतीय लोगों की काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया मानती है.''
बता दें, भारतीय मूल के टेक एग्जीक्यूटिव पराग अग्रवाल, साल 2011 से ट्विटर से जुड़े हुए हैं. उनको 29 नवंबर को कंपनी का CEO बनाया गया था. उन्होंने डोरसी की जगह ली, जिन्होंने 2006 में कंपनी की सह-स्थापना की थी और 2015 से इसके CEO के पद पर थे.
aajtak.in